अपने-अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनवाने में जुटे हुड्डा, सैलजा और रणदीप सुरजेवाला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में संगठन खड़ा करना कांग्रेस के लिए चुनौती बना हुआ है। इसी बीच हरियाणा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की चयन की प्रक्रिया चल रही है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला अपने-अपने समर्थकों को जिला अध्यक्ष बनवाने के एि जोर लगा रहे है।

कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। इससे पहले यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने तीन समर्थकों को शामिल करवाकर अपनी ताकत दिखा चुके है। ऐसे में जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों में भी उनके प्रभाव की संभावना जताई जा रही है।

हर जिले से 6 नामों को एआईसीसी के पास भेजा

जिलाध्यक्षों का चयन करने के लिए एआईसीसी की तरफ से पर्यवेक्षक भी लगाए गए, जिन्होंने कार्यकर्ताओं का मन टटोलते हुए हर जिले से 6 नामों को एआईसीसी के पास भेजा था। अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनवाने के लिए कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला भी पूरा जोर लगा रहे हैं। फिलहाल सभी की नजरें लिस्ट जारी होने पर टिकी हुई हैं।

ये भी पढ़ें : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अंबाला एयरपोर्ट का उद्घाटन