• स्वास्थ्यकर्मियों ने भाजपा जिला प्रधान को सौंपा ज्ञापन

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Anger Over Geo Fencing: जियो फेंसिंग उपस्थिति के विरोध में तथा नए नोरम के नाम पर समाप्त पदों को बहाल करवाने की मांग को लेकर बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र ढुल को बुधवार को ज्ञापन सौंपा।

जियो फैंसिंग के आदेशों को वापस

एसोसिएशन की राज्य उप प्रधान सुदेश कुमारी की अध्यक्षता में दिए ज्ञापन में मांग की गई कि जियो फैंसिंग के आदेशों को तुरंत वापस लिया जाए और एनएचएम तथा पीजीआईएमएस रोहतक के तहत कार्यरत एमपीएचडब्लू को नियमित कर्मचारी की भांति 4200 ग्रेड पे देने, राज्य के शहरी क्षेत्रों में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के समाप्त पदों को बहाल करने, डिमिशियन किए जा रहे पदों पर रोक लगाने, एलटीसी का बजट जारी करने, महिला एवं पुरूष एमपीएचडब्लू की पदोन्नति करने, राजस्थान की भांति महिला एमपीएचडब्लू को पदोन्नति के ज्यादा अवसर प्रदान करने, नए नोरम के नाम पर शहरी क्षेत्रों में समाप्त पदों को बहाल करते हुए आबादी अनुसार नए पद सृजित करने, अन्य वर्गों के कर्मचारियों की भांति एमपीएचडब्लू काडर के पद नाम बदलने, पदोन्नति व कनफर्म सूची जारी करने, रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने, राज्य में आबादी के अनुसार नए पद सृजित करनेए पदोन्नत पदों के वेतनमान संशोधित करने सहित सभी लंबित मांगों पर तुरन्त अमल करवाया जाए।

गुमराह करके जियो फैन्सिग Anger Over Geo Fencing

एसोसिएशन की राज्य उपप्रधान सुदेश कुमारी, जिला प्रधान प्रदीप लाठर, सचिव गुरनाम सैनी ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए सरकार को गुमराह करके जियो फैन्सिग जैसे गैर कानूनी आदेश जारी करके सरकार को बदनाम करने के लिए सरकार व कर्मचारियों में अनावश्यक टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि बार-बार लिखने के बावजूद टीकाकरण सहित तमाम स्वास्थ्य कार्यक्रमों की रिपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए इंटरनेटयुक्त मोबाइल सिम, लैपटॉप, टैब आदि स्वास्थ्य कर्मचारियों को उपलब्ध नही करवाए जा रहे हैं।

सिविल सर्जन के माध्यम से ज्ञापन

इसके विरोध में स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कर्मचारी तालमेल कमेटी के आह्वान पर तमाम चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी आगामी 28 जुलाई को काले बिल्ले लगा कर रोष प्रकट करेंगे और चार अगस्त को एक घंटे कार्य का बहिष्कार करके सिविल सर्जन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मी 11 अगस्त से स्वास्थ्य कर्मी जिला स्तर पर कन्वेंशन करके राज्य के सत्ता पक्ष एव विपक्ष के सभी सांसदों व विधायकों ज्ञापन देगे। इसके तहत छह सितंबर को नागरिक अस्पताल जींद में जिला स्तरीय कन्वैन्शन करके जिला के सभी विधायकों व सांसदों को ज्ञापन देंगे। जल्दी ही एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सरकार को बदनाम करने वाले अधिकारियों को खुलासा करेंगे।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में