भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर, होटल हुए खाली

Amritsar Breaking News (आज समाज), अमृतसर : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच अमृतसर में बाजारों से रौनक एकदम से खत्म हो चुकी है। ज्ञात रहे कि अमृतसर को जहां गुरु नगरी की उमपा मिली हुई है वहीं हर रोज लाखों लोग यहां पर धार्मिक स्थलों के दर्शन करने व देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

लेकिन जब से भारत ने पाकिस्तान के क्षेत्र में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है तभी से दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। यही कारण है कि यहां अचानक पर्यटकों का टोटा दिखाई देने लगा है। अमृतसर में आए 96 प्रतिशत टूरिस्ट होटल खाली कर वापस लौट गए हैं। अमृतसर में पर्यटकों की चहल-पहल वाले व श्री हरिमंदिर साहिब को जाने वाले रास्ते हेरिटेज स्ट्रीट पर रौनक दिखाई नहीं दी।

बुकिंग रद करवा रहे पर्यटक

ज्यादात्तर पर्यटकों ने होटलों में करवाई बुकिंग रद्द करवा दी है। वहीं, श्री हरिमंदिर साहिब और श्री दुग्यार्णा मंदिर में भी रोजाना के मुकाबले बहुत कम श्रद्धालु दिखाई दिए। शहर के बाजार भी मुख्य तौर पर सुनसान दिखाई दिए।

अमृतसर बॉर्डर के साथ लगते गांवों में रातभर लोग डर के साये में रहे। कारण यह है कि पाकिस्तान की तरफ से रात भर सीमावर्ती गांवों में गोलाबारी होती रही। सुबह यहां के 4 गांवों में रॉकेट गिरे मिले। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में तुरंत आर्मी को जानकारी दी गई। इसके बाद आर्मी की टीम मौके पर पहुंची और इन रॉकेटों को साथ ले गई।

इन गांवों में गिराए गए रॉकेट

यह रॉकेट गांव दुधाला, जेठूवाला, मक्खनविंडी और पंधेर गांव में मिले हैं। रात को जब धमाके हुए तो अमृतसर में 2 बार ब्लैकआउट भी किया गया। गांवों में रॉकेट मिलने के बारे में दैनिक भास्कर ने एयरफोर्स से जुड़े रहे 2 डिफेंस एक्सपर्ट से बात की। उन्होंने कहा कि इसे भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना यूज करती हैं। ऐसी संभावना हो सकती है कि पाकिस्तान की तरफ से इनसे अटैक किया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रीलाइज कर दिया। यह रॉकेट एक्सप्लोड नहीं हुए यानी फटे नहीं हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather News : 10 मई से पंजाब में फिर शुरू होगा बारिश का दौर