1.10 किलो हेरोइन और 1.06 करोड़ ड्रग मनी सहित तीन काबू

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : प्रदेश में नशा तस्करों व अपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर से अमृतसर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार पुलिस टीम ने तुर्की स्थित तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर से संबंधित नार्को-हवाला गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करके इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर के टैक्सी ड्राइवर गुरदीप सिंह उर्फ साब (35), राजस्थान के बीकानेर से कपड़ा दुकानदार प्रदीप शर्मा (29) और लुधियाना के कपड़ा कारोबारी मनी शर्मा (36) के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनसे 1.10 किलोग्राम हेरोइन, 1.06 करोड़ रुपये की हवाला मनी (84.02 लाख रुपये नकद और 22 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रीज), एक पैसे गिनने वाली मशीन बरामद करने के अलावा उनकी स्विफ्ट डिजायर कार (बिना नंबर प्लेट) को भी जब्त कर लिया है।

आरोपी इस तरह चला रहे थे कारोबार

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी गुरदीप अपने हैंडलर नव भुल्लर के इशारे पर हवाला और नशीले पदार्थों की तस्करी संबंधी स्थानीय नेटवर्क चला रहा था और नव भुल्लर ने उसे अमृतसर में छिपने की जगह के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए एक घर और गिरोह चलाने के लिए सारी लाजिस्टिक्स सहायता प्रदान कर रहा था। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी नव भुल्लर विभिन्न केंद्रीय और राज्य एजेंसियों को नशीले पदार्थों और हवाला संबंधी बड़े मामलों में वांछित है। डीजीपी ने कहा कि इस गिरोह के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, इंचार्ज सीआईए-1 अमोलकदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर रणनीतिक तौर पर विभिन्न टीमें बनाईं और गुरदीप सिंह उर्फ साब को लोक हार्ट स्कूल, राम तीर्थ रोड, अमृतसर के पास से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से नशीले पदार्थों की खेप और ड्रग मनी बरामद की।

ये भी पढ़ें : Punjab News : 1,549 करोड़ के फर्जी लेन-देन पकड़े : हरपाल चीमा