Amit Shah Attacks P Chidambaram, (आज समाज), नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम पर अपने पाकिस्तान प्रेम के बखान करने का आरोप लगाया है। दरअसल, चिंदबरम ने पिछले सप्ताहांत पहलगाम हमले के गुनहगारों को लेकर मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पर सवाल उठाए थे। उनकी इस संबंध में की गई टिप्पणी पर विवाद हो गया है।

जानें कांग्रेस सांसद चिदंबरम ने क्या टिप्पणी की थी

चिदंबरम ने एक साक्षात्कार में कहा था कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे, यह कैसे पता चला। उन्होंने यह भी सवाल किया था कि क्या एनआईए ने आतंकियों की पहचान की है अथवा पता लगाया है कि वे कहां से आए। चिंदबरम ने यह भी कहा था कि कहीं पहलगाम हमले के गुनहगार देश के ही आतंकी तो नहींं हैं। उन्होंने पूछा, यह कैसे माना जा रहा कि आतंकी पाकिस्तान से आए। इसका क्या सबूत है।

पाकिस्तान को बचाकर कांग्रेस को क्या मिलेगा : शाह

चिंदबरम का यह बयान आज लोकसभा में पहलगाम हमले व आपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा के कुछ घंटे पहले आया। चर्चा के दौरान अमित शाह ने उन पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सांसद चिदंबरम पूरी दुनिया के सामने अपने पाक प्रेम का बखान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान को बचाने की कोशिश करके कांग्रेस को क्या मिलेगा।

चिदंबरम का सवाल, पाक को क्लीन चिट देने जैसा

गृह मंत्री ने कहा, चिंदबरम का सवाल कि आतंकी पाकिस्तान से आए अथवा नहीं, एक तरह से पड़ोसी मुल्क को क्लीन चिट देने जैसा है। उन्होंने कहा, हमारे पास सबूत हैं और हम पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकियों के पाकिस्तानी होने के सबूतों को संसद के पटल पर रखने को तैयार हैं।

हमारे पास आतंकियों के वोटर नंबर व पाक में बनी चॉकलेट

अमित शाह ने कहा, सोमवार को मारे गए तीन दहशतगर्दों में से दो के वोटर नंबर तक हमारे पास हैं। इसके अलावा आतंकियों की जेब में पाकिस्तान में बने चॉकलेट भी मिले हैं। गृह मंत्री ने कहा, जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि पहलगाम हमले में संलिप्त आतंकी पाकिस्तान से थे। मंगलवार तड़के इसकी पुष्टि हो गई है। उन्होंने बताया कि जिन दो लोगों ने आतंकियों को पनाह दी थी, उन्हें भी पकड़ लिया गया है।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha : पहलगाम हमले में संलिप्त तीनों आतंकी मार गिराए गए: अमित शाह