Amit Shah Kerala Visit, (आज समाज), तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज केरल के दौरे पर हैं। राज्य में अगले विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले स्थानीय निकाय चुनाव होंगे। बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह संभवत: राज्य में चुनावी बिसात बिछाने के मकसद से प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। Amit Shah,

यह भी पढ़ें : Amit Shah: मोदी सरकार ने प्रौद्योगिकी के उपयोग को लोकतांत्रिक बनाया

केंद्रीय गृह मंत्री ने राजधानी तिरुवनंतपुरम में बीजेपी की नई राज्य समिति कार्यालय मराजी भवन का शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम को संबाधित करते हुए राज्य सरकार और सीएम पिनाराई विजयन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केरल की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है। प्रदेश में बदस्तूर घोटाले जारी हैं।

एलडीएफ ने किए ये घोटाले

अमित शाह ने कहा, केरल में एलडीएफ के साथ ही यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) का भी ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्ट सरकार का रहा है। एलडीएफ ने सहकारी बैंक घोटाला, विस्फोटक घोटाला, देश का सबसे बड़ा सोना तस्करी घोटाला, एआई कैमरा घोटाला, पीपीई किट घोटाला और लाइफ मिशन घोटाला किया।

केरल के विकास के लिए मोदी जी के तीन मुख्य दृष्टिकोण

बीजेपी व माकपा की सराहना करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ये दोनों दल कैडर-आधारित हैं, लेकिन दोनों में बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा, केरल के विकास के लिए मोदी जी के तीन मुख्य दृष्टिकोण हैं। इनमें सरकारी योजनाओं में कोई मतभेद नहीं, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और राजनीतिक लाभ से परे केरल का डेवेलपमेंट है।

‘विकसित केरलम’ से गुजरता है विकसित भारत का रास्ता

गृह मंत्री ने कहा, विकसित भारत का रास्ता ‘विकसित केरलम’ से होकर गुजरता है और अब से भारतीय जनता पार्टी का मूल मकसद विकसित केरलम होगा। उन्होंने कहा, देश अगले वर्ष 31 मार्च नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। पीएम मोदी व बीजेपी के अलावा आतंकवाद का उसी भाषा में कोई जवाब नहीं दे सकता। अमित शाह ने कहा, हमने पुलवामा हमलों का जवाब एयर स्ट्राइक और उरी हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दिया। पहलगाम हमले के जवाब में आॅपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा।

यह भी पढ़ें : Amit Shah: मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव के स्मारक के लिए पुणे में NDA परिसर उपयुक्त