Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला | इद्रीश फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटर्नशिप सर्टिफिकेट वितरण समारोह में उन सभी युवाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने 1 से 2 महीने की इंटर्नशिप पूरी की। इस अवसर पर युवाओं को न केवल उनके कार्य अनुभव के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं। कार्यक्रम में फाउंडेशन के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स से अभिषेक पाठक और अमनदीप कौशिश उपस्थित रहे। दोनों ने बच्चों को समाज सेवा की प्रेरणा दी और बताया कि कैसे युवाओं का योगदान बच्चों की शिक्षा और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
फाउंडेशन से शिक्षक दीपांशु और अमन सर ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवांवित किया। इंटर्नशिप मेंटर नीलिमा और करिश्मा ने बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए और उन्हें आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि हर वर्ष चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और केयूके (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) से विद्यार्थी इद्रीश फाउंडेशन में इंटर्नशिप के लिए आते हैं।
यहां वे फील्ड वर्क, बच्चों की पढ़ाई, इवेंट मैनेजमेंट आदि कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं और जमीनी स्तर पर समाज सेवा का अनुभव प्राप्त करते हैं। इस मौके पर फाउंडेशन की संस्थापक नेहा परवीन ने सभी इंटर्न्स को बधाई दी और उनके समर्पण की सराहना की। इस दौरान इंटर्नशिप सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले करण, हिमांशु, हरदीप, दिया, अमनदीप, महक, मनवीर, जसकीरत कौर, भवनीत कौर, लक्ष्य अहलावत, आर्यन सैनी, नीलांशी सूद, पायल, गुरवीर कौर, खुशबू, नीरू, अक्षरा आहूजा, अंश अरोड़ा, खुशाल, अभिषेक कुमार, खुशी, साहिस्ता, भानु प्रताप, मयंक जिंदल रहे।
Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया आयोजन