Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर की तीन एन.सी.सी कैडेट्स ने 12 दिवसीय सेना हॉस्पिटल में आयोजित ट्रेनिंग शिविर में भाग लिय। यह शिविर दो हरियाणा बटालियन, अम्बाला कैंट के कमांडिंग आॅफिसर की देख रेख में कैडेट्स को आपदा के दौरान मदद देने की ट्रेनिंग के लिए लगाया गया। सेना हॉस्पिटल की सीएमओं द्वारा पूरी ट्रेनिंग में विभिन्न प्रकार की सहायता देने का सभी कैडेट्स को अभ्यास करवाया गया।
इस दौरान कैडेट्स को आर्मी के खडगा आरामगृह में ठहराया गया| ट्रेनिंग में कैडेट्स को ट्रेनिंग की सारिणी अनुसार प्राथमिक उपचार, सी.पी.आर. और अनेक विधियां सिखाई गयीक राजकीय पॉलिटेक्निक अंबाला की कैडेट छात्राओं सिमरन, सानया और आँचल ने बताया कि इस ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने सीखने के साथ साथ, खूब आनंद भी उठाया क अंतिम दिन उन्होंने सांस्कृतिक प्रदर्शन में गीत, संगीत और नाच प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
कैडेट आंचल ने एक देशभक्ति की पेश किया क शिविर के अंत में सेना हॉस्पिटल के मेडिकल अधिकारीयों ने सिमरन को बेस्ट कैडेट प्रतिभागी के अवार्ड से नवाजा। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने एन.सी.सी कैडेट्स और मेजर जगजीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि पहले भी कैडेट्स ने इस संस्थान का मान बढाया है और आगे भी करते रहेंगे।
Ambala News : एनएचएम कर्मचारियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, सीएमओ को सौंपा ज्ञापन