- अंबाला से 70 किलोमीटर दूर दिखे ड्रोन तो बजे सायरन
- डीसी की अपील- सभी नागरिक ब्लैकआउट में सहयोग करें, यह आपकी सुरक्षा के लिए है
हरप्रीत सिंह | अंबाला । पंजाब और जम्मू और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद अब पाकिस्तान अंबाला पर भी हमला कर सकता है। ऐसे में अंबाला पर एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते पूरे जिले में सुरक्षा के इंतजाम पहले से भी ज्यादा कड़े कर दिए गए।
डीसी अजय सिंह तोमर ने कहा कि अंबाला जिला संवेदनशील है और यहां पूर्व में जब युद्ध हुआ था तो दुश्मन द्वारा यहां पर गोलाबारी की गई थी, इसके मद्देनजर जिला अम्बाला में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, सिविल डिफेंस, आर्मी, वायु सेना के साथ बेहतर समन्वय बनाकर सभी पुख्ता प्रबन्ध किए गए हैं। डीसी ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन के पुख्ता प्रबन्ध है। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी आपदा के आने से वे घबराएं नहीं, संयम रखें।
सुबह 10.20 बजे एयरफोर्स से इनपुट मिलने पर शहर में बजे सायरन – डीसी
डीसी ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें सुबह 10.20 बजे एयरफोर्स द्वारा सूचना मिली कि अंबाला से लगभग 70 किलोमीटर दूर ड्रोन देखे गए हैं जो अंबाला की तरफ बढ़ सकते हैं। जिसके बाद प्रशासन की तरफ से सायरन बजाए गए और सभी टीमों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि लगभग 15 मिनट तक आपात की स्थिति बनी रही और उसके बाद सब नॉर्मल हो गया। उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर अंबाला में सभी शिक्षण संस्थाओं में 9 और 10 मई की छुट्टी डिक्लेयर की गई।
उन्होंने यह भी बताया कि आज जो वायुसेना द्वारा अलर्ट की सूचना थी उसके मद्देनजर तुरन्त स्कूलों व शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी गई थी, शनिवार को भी सभी सरकारी स्कूल के साथ-साथ निजी स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेगें। रविवार को इस विषय पर रि-एक्सामिन किया जाएगा, कि सोमवार को शिक्षण संस्थानों को खोलना है या नहीं।
अगले आदेशों तक रात 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगा ब्लैकआउट
डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी किए गए है कि रात 8 बजे से लेकर प्रात: 6 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। उन्होंने आमजन से अनुरोध है कि वे रात के समय कमरे के अन्दर कम से कम लाइट का प्रयोग करें और जरूरी हो तो ही जलाएं और यह भी सुनिश्चित करें की लाईट की रोशनी बाहर न आए।
आउटडोर, स्ट्रीट लाईट या जनरेटर पर कोई भी बाहर की लाईट न जलाएं। घर के अन्दर यदि इन्वर्टर से या जनरेटर से बिजली की आपूर्ति की जा रही है तो एतिहात के तौर पर दरवाजों व शीशों पर मोटे पर्दे लगाए ताकि रोशनी बाहर न जा सकें। इसके साथ-साथ दुकानदारों व अन्य प्रतिष्ठानों पर उनकी दुकानों के बाहर जो बोर्ड, सीसीटीवी कैमरों में लाईटें लगी होती है वे जनरेटर या इन्वर्टर से कनेक्ट होते है, इसलिए यह सुनिश्चित रहें की वे भी न जलें।
ड्रोन उड़ाने पर एनएसए के तहत होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने बताया कि संकट की स्थिति में हम सभी को मिलकर रहना होगा। जिसके चलते ड्रोन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। ड्रोन आॅपेट्ररों को स्पष्ट किया जाता है कि वे ड्रोन न उड़ाएं। यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अम्बाला जिले को नो फ्लाइंग ड्रोन घोषित किया हुआ हैं।
उन्होंने अम्बाला वासियों से अपील की कि विशेषकर महेशनगर, बलदेव नगर, धूलकोट के क्षेत्र के निवासी ड्रोन गतिविधि पर नजर रखें, यदि कोई ड्रोन उडा रहा है तो उसकी वीडियो और लोकेशन की सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस चौकी, थाने या पुलिस डायल 112 पर दें।
सोनिक बूम से हुई धमाके की आवाज
शुक्रवार दोपहर के समय एक जोरदार धमाके की आवाज आई। जिसके लोगों ने अलग-अलग कारण बताए। धमाका की आवाज होने सम्बधी प्रश्न का उत्तर देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वायु सेना आधुनिक तकनीक से सशक्त है, वायु सेना द्वारा आज जो फाइटर जेट उड़ाए थे, उनकी गति ध्वनि से भी तेज (सोनिक बूम) होती है, ये आवाज उनकी ही थी, किसी प्रकार का कोई धमाका नहीं हुआ है।
अंबाला में प्रशासन ने लगाए 19 सायरन
डीसी ने बताया कि सुरक्षा प्रबंधों के तहत पहले 12 एयर सायरन क्रियान्वित थे, शुक्रवार शाम तक 7 और नए एयर सायरन लगा दिए जाएंगे, यानि 19 सायरन क्रियान्वित होंगे। जिला प्रशासन एयरफोर्स की हाटलाईन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि एयर सायरन बजने पर यदि कोई गाड़ी चालक गाड़ी चला रहा है तो वह उस समय गाड़ी साईड में पार्क कर ले और रात्रि के समय गाड़ी की भी हैड लाईट व अन्य लाईटे बंद कर लें।
डीसी का मीडिया से अनुरोध-अफवाहों को न फैलने दें
डीसी ने कहा कि युद्ध जैसे हालातों के समय फेक न्यूज और फेक मैसेज बड़े स्तर पर शेयर किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह मीडिया का कर्तव्य बनता है कि वे किसी तरह की अफवाहों को फैलने न दें। जो सटीक व सही जानकारी है उसका ही प्रचार प्रसार करें। मिशन सिंदूर के तहत हमारी सेना के वीर जवानों द्वारा जो कार्य किए जा रहें है उसका प्रचार-प्रसार करें ताकि उनका उत्साहवर्धन हो।
उपायुक्त ने इस मौके पर यह भी बताया कि ब्लैक आउट के तहत बाहर कहीं लाईट न जले इसके तहत उस पर नजर रखने के लिए अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, बराड़ा व नारायणगढ में वार्ड कमेटियां बनाई गई है, जिनमें एक कमेटी में तीन सदस्य शामिल होगें, जिसमें वहां का पार्षद, नगर निगम या नगर परिषद़ का कर्मचारी व स्कूल का मुखिया या अन्य शामिल होगा। कमेटी में शामिल सदस्यों द्वारा इस समय जो हिदायतें बरती जानी है, इस बारे वह लोगों से सम्पर्क करके लोगों को जागरूक करेंगे।
जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई हिदायतें
- रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी आउटडोर लाइट्स, बिल बोर्ड, स्ट्रीट लाईटों आदि के लिए उपयोग किये जाने वाले इन्वर्टर, जैनरेटर और किसी भी अन्य पावर बैकअप के उपयोग पर अगले आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।
- यदि आप घर के अंदर लाइट्स जला रहे हैं तो घर की खिड़कियों को परदों से अच्छी तरह से ढक लें ताकि रोशनी बाहर न जाए।
- जिला के सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि 10 मई को बंद रहेंगे।
- जिला में अगले आदेशों तक किसी प्रकार के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा, आदेशों की अवहेलना करने पर एनएसए के तहत होगी कार्रवाई।
- रात 8 बजे के बाद बिना वजह घर से बाहर न निकलें और न ही छत या बालकनी में खड़े हों।
- जब भी सायरन की आवाज सुनें तो सुरक्षित स्थान पर जाएं। यदि आप वाहन चला रहे हों तो वाहन को साइड में पार्क कर लाइट्स बंद कर दें।
- बिना किसी पुख्ता जानकारी के किसी वीडियो, मैसेज या फोटो संदेश को शेयर न करें। फेक न्यूज रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।
Operation Sindoor से विश्व स्तर पर भारत की छवि पहले से भी मजबूत हुई