Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला । भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा “नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत” थीम के तहत एक ऐतिहासिक “युवा आध्यात्मिक समिट” का आयोजन 18 से 20 जुलाई तक वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कॉपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा|

नशे के खिलाफ इस राष्ट्रव्यापी मुहिम में नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम आॅफ आर्टिस्ट्स एंड ऐक्टिविस्ट्स ( निफा ) की ओर से हरियाणा से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित और जिला प्रधान निफा सुनैना गुप्ता का चयन इस शिविर के लिए हुआ है।

भारत के आध्यात्मिक हृदय में निहित यह सम्मेलन 500 युवाओं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, गृह मंत्रालय (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के माध्यम से) और संस्कृति मंत्रालय जैसे प्रमुख मंत्रालयों सहित विकसित भारत के लिए एक परिवर्तनकारी पहल है |

जिसका उद्देश्ंय भारत की युवा शक्ति को सशक्त बनाना और नशा मुक्त समाज को बढ़ावा देना है। सुनैना ने नशा विरोधी पखवाड़े अभियान के अंतर्गत जिला रेड क्रॉस सोसायटी अंबाला और मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केंद्र) के साथ मिलकर भी अहम भूमिका निभाई है।

Ambala News : नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में बच्चे के जबड़े की रसोली का हुआ सफल ऑपरेशन