Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के हिंदी क्लब द्वारा आयोजित एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 45 विद्यार्थियों ने अपने अध्यापिकाओं और प्रिंसिपल सर के साथ एक विशेष सामाजिक सेवा कार्यक्रम के तहत वृद्धाश्रम का दौरा करने पहुंचे। इस अवसर पर बच्चों ने वहां रह रहे बुजुर्गों का मन बहलाने और खुशियाँ बाँटने के उद्देश्य से सुंदर भजन और नृत्य प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की ओर से प्रस्तुत मनोरंजन कार्यक्रम ने सभी वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।

वृद्धाश्रम में रहने वाली संतोष ने भी एक बेहद भावपूर्ण भजन गाकर सबका मन मोह लिया। इसके साथ ही बच्चों ने वहां एक रोचक खेल भी आयोजित किया जिसमें सभी बुजुर्गों ने हँसी-खुशी भाग लिया और आनंदित हो उठे। इस विशेष अवसर पर स्कूल की ओर से वहाँ रह रहे सभी वृद्धजनों को खाने-पीने की सामग्री जैसे फल, बिस्किट, जूस और मिठाइयां भी भेंट की गईं। बच्चों ने स्वयं अपने हाथों से इन वस्तुओं को सभी को प्रेमपूर्वक वितरित किया, जिससे वृद्धजन बेहद भावुक और प्रसन्न नजर आए।

विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ आर आर सूरी ने वृद्धाश्रम प्रशासन और वहाँ मौजूद सभी बुजुर्गों का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ह्लहमारा उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बच्चों को यह सिखाना है कि जीवन में अपने बुजुर्गों का सम्मान और देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।

इस अनुभव से बच्चे भावनात्मक रूप से और भी समृद्ध होंगे। कार्यक्रम में शिक्षक राज चनाना, हरदीप, आरती और मंजू सचदेवा की विशेष सहभागिता रही, यह यात्रा बच्चों के लिए न केवल एक सामाजिक अनुभव थी, बल्कि उन्होंने जीवन के उस पहलू को भी महसूस किया जो पुस्तकों से नहीं सीखा जा सकता। इस अवसर पर स्टाफ मौजूद रहा।

Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला ने बजट मीटिंग का किया आयोजन