आज समाज नेटवर्क | अंबाला । जिला युवा विकास संगठन, अंबाला द्वारा रेलवे सुरक्षा बल तथा रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर बच्चों की तस्करी के विरुद्ध एक विशेष जागरूकता अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है।, जो कि 30 जुलाई – विश्व बाल तस्करी प्रतिरोध दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों तथा आम नागरिकों को बच्चों की तस्करी जैसे गंभीर अपराध के प्रति सतर्क एवं जागरूक बनाना है।
जिला युवा विकास संगठन की टीम द्वारा स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को जानकारी दी जा रही है कि यदि कोई बच्चा लावारिस अवस्था में दिखाई दे या किसी संदिग्ध स्थिति में हो, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी रेलवे सुरक्षा बल, स्टेशन मास्टर या चाइल्डलाइन 1098 पर दी जाए।
रेलवे स्टेशन परिसर पर हर 10 मिनट में अनाउसमेंट के जरिये किया जा रहा जागरूक : कार्यक्रम समन्वयक अजय तिवारी
इस दौरान स्टेशन परिसर में हर 10 मिनट के अंतराल पर आॅडियो अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों तक यह संदेश पहुंच सके और वे बाल तस्करी की रोकथाम में अपनी भागीदारी निभा सकें। कार्यक्रम समन्वयक अजय तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों की तस्करी एक संगठित अपराध है, जिससे निपटने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना आवश्यक है।
हमारा संगठन रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर यह संयुक्त अभियान चला रहा है, ताकि हर बच्चा सुरक्षित रहे और उसकी सही समय पर सहायता की जा सके। हमारा प्रयास है कि स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को इस विषय पर संवेदनशील बनाया जाए, जिससे कोई भी बच्चा तस्करी का शिकार न बने।
इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल से सहायक उप निरीक्षक विक्रम कुमार, आरक्षक अचल सिंह तथा जिला युवा विकास संगठन की टीम से रूबल धीमान और हरदीप सिंह उपस्थित रहे |
Ambala News : मेयर शैलजा सचदेवा ने सिख समाज की समस्याओं को हल करवाने का दिया आश्वासन