Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला सिटी । पवित्र श्रावण मास में श्री कबीर आश्रम नगर खेड़ा मोती नगर सत्संग भवन में आयोजित होनी वाली शिव महापुराण अमर कथा का शुभारंभ 20 जुलाई रविवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ होने जा रहा है। श्री राधेश्याम ठाकुर परिवार सेवा समिति के प्रधान शिव शंकर चौरसिया ने बताया कि उक्त कार्यक्रम 27 जुलाई तक चलेगा। कथा रोज दोपहर बाद 3.30 बजे से सांय 6 बजे तक चलेगी।

प्रात: 7 बजे शिव रुद्राभिषेक 108 शिव अर्चना होगी। यह कार्यक्रम क्षेत्रवासी शिव भक्तों के सहयोग से किया जा रहा हैं। कथा वक्ता आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज अपनी मधुर वाणी में संगीतमय शिव कथा श्रवण कराएंगे। पवित्र श्रावण माह में शिव महापुराण अमर कथा श्रवण करने की बड़ी महिमा है। अधिकाधिक संख्या में पधार कर शिव रसमयी कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य करें।

Ambala News : एसडी गर्ल्स हाई स्कूल में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट गतिविधि का आयोजन