- रोजगार मेले का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बटन दबाकर किया
Ambala News | आज समाज नेटवर्क | यमुनानगर/अंबाला। उत्तर रेलवे के मुख्य कारखाना जगाधरी वर्कशॉप द्वारा ज्योति होटल एंड रेस्टोरेंट यमुनानगर (हरियाणा) में 16वें रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। यह मेला भारत सरकार की रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत देशभर के 47 स्थलों में एक साथ आयोजित किया गया। यमुनानगर में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत अनुमानित 200 नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जय प्रकाश मुख्य कारखाना प्रबंधक, उत्तर रेलवे, जगाधरी वर्कशॉप उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, जनपद के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों से आए नोडल अधिकारी, रेलवे के अधिकारी, तथा मीडिया के सम्मानित प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
रोजगार मेले का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बटन दबाकर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोजगार मेला सरकार की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। यह मेला न केवल युवाओं को अवसर देता है, बल्कि उन्हें सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी का मार्ग भी प्रदान करता है।
इसके पश्चात रेलवे, उच्च शिक्षा, डाक विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विश्वाग एवं गृह मंत्रालय में चयनित 30 नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत मैं मुख्य कारखाना प्रबंधक, जगाधरी वर्कशॉप ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी गणमान्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।