- मेयर ने गुरुद्वारा मंजी साहिब में माथा टेका और लंगर ग्रहण किया
- मेयर व एचएसजीएमसी मेंबर गुरतेज सिंह गुरुद्वारा मंजी साहिब के बाहर व मीरी पीरी चौक पर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
अंबाला सिटी। अंबाला नगर निगम की मेयर शैलजा सचदेवा मंजी साहिब गुरुद्वारा साहिब नतमस्तक हुई। इस दौरान उन्होंने गुरुघर में माथा टेका और लंगर ग्रहण किया। वहीं इसके साथ ही उन्होंने सिख समाज की समस्याओं के बारे एचएसजीएमसी मेंबर गुरतेज सिंह से चर्चा की। मेयर ने गुरुघर में आकर संगत, एचएसजीएमसी कमेटी व गुरुद्वारा साहिब के स्टाफ का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि सिख समाज की जो भी मुख्य मांगे हैं और समस्याएं हैं उन्हें पूरा करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि जितनी उनकी कलम में ताकत है, उससे वह हर समस्या को दूर करने के लिए जोर लगाएंगी। इस दौरान उनके साथ उनकी पूरी टीम, सिख समाज के लोग व गुरुद्वारा साहिब का स्टाफ उपस्थित रहा।
एचएसजीएमसी मेंबर ने सफाई के मुद्दे पर मेयर से की चर्चा
गुरतेज सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा मंजी साहिब के बाहर सफाई न होना एक बड़ी समस्या है और उसके साथ ही जीटी रोड की तरफ लगते रास्ते पर भी ग्रीन बेल्ट स्थापित की जानी चाहिए जिससे गुरुघर की सुंदरता बढ़ सके। इसके साथ ही मीरी पीरी चौक का नवीनीकरण करवाने संबंधी भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि मीरी पीरी चौक का अपना ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि मीरी पीरी चौक के बिल्कुल साथ ही गुरुद्वारा शीशगंज साहिब सुशोभित है और लगभग 500 मीटर की दूरी पर गुरुद्वारा मंजी साहिब है।
लेकिन बावजूद उसके यहां पर लोग कूड़ा कर्कट गिराते हैं, जिससे सिख समाज की भावनाएं आहत होती हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीमों को यहां पर नियमित रूप से सफाई करवानी चाहिए और गंदगी फैलाने वालों के चालान काटने चाहिए। वहीं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वाहनों की टक्कर से चौक क्षतिग्रस्त हो गया है और चौक का मार्बल टूट गया है। चौक का फिर से नवीनीकरण करवाया जाना चाहिए। गुरुद्वारा गोबिंदपुरा साहिब चौक बहुत ही दयनीय हालत में है और वहां भी गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। उन्होंने मेयर को इस समस्या के बारे में भी अवगत करवाया |
Punjab News : पंजाब के गवर्नर Gulab Chand Kataria की तबीयत बिगड़ी, PGI में भर्ती