Ambala News : हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी और संगत के सहयोग से अंबाला शहर के सभी ऐतिहासिक गुरु घरों में विभिन्न प्रकार की सेवाएं चल रही हैं। एचएसजीएमसी मेंबर गुरतेज सिंह (94680-89045) ने बताया कि संगत के सहयोग से गुरुद्वारा मंजी साहिब में एयर कंडीशनिंग प्लांट लगवाने की सेवा चल रही है। वही गुरुद्वारा सत्संगत साहब और गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में सोलर प्लांट और एयर कंडीशनिंग प्लांट की सेवा की जानी है। इसी प्रकार गुरुद्वारा बादशाही बाग में भी नए लंगर हाल के निर्माण कार्य की कार सेवा संगत के सहयोग से की जा रही है।

वहीं कुछ दिन पहले ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री लखनौर साहिब में माता गुजरी जी के ऐतिहासिक कुएं का निर्माण कार्य आरंभ किया गया था और सोलर प्लांट भी लगवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी सेवाएं संगत के सहयोग से ही पूरी हो सकती हैं। इसलिए उन्होंने संगत से अपील करते हुए कहा है कि इन सेवाओं में बढ़-चढ़कर भाग लें और दान दें। जिससे हमारे गुरु घर और भी बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित हो सकें। संगत गुरुद्वारा साहिब में दान देने के लिए प्रितपाल सिंह (94167-97975) मैनेजर गुरुद्वारा मंजी साहिब व गुरुद्वारा लखनौर साहिब मैनेजर से संपर्क कर सकती है।

संगत का पैसा गुरु घरों की बेहतरी के लिए ही होगा इस्तेमाल : गुरतेज सिंह

गुरतेज सिंह ने बताया कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि संगत के द्वारा दान किया गया पैसा सही जगह लगे। गुरु घरों में सुरक्षा के मुद्दे को देखते हुए सबसे पहले हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करने का कार्य किया गया। गुरुद्वारा बादशाही बाग साहिब, गुरुद्वारा शीश गंज साहिब, गुरुद्वारा सत्संगत साहिब, गुरुद्वारा गेंदसर साहिब में लगभग 6 लाख रुपए की लागत से आईपी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं और गुरुद्वारा साहिब के अंदर स्क्रीन पर कैमरों का लाइव टेलीकास्ट चलता रहता है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही एक सेंट्रलाइज्ड सिस्टम तैयार किया जाएगा और अंबाला शहर के 5 ऐतिहासिक गुरु घरों में लगे कैमरा वाईफाई के जरिए आपस में कनेक्ट होंगे और उनका एक्सेस गुरुद्वारा मंजी साहिब में होगा। बिजली के भारी भरकम बिलों की वजह से गुरु घरों का बजट गड़बड़ा जाता है।

सोलर प्लांट लग जाने से बिजली के बिलों में भारी गिरावट आएगी और गुरु घरों पर पढ़ने वाला खर्च का अतिरिक्त लोड कम होगा। जिससे गुरुघरी की आमदन बढ़ेगी और गुरुघरों में बेहतर तरीके से प्रबंध चल पाएंगे।

यह भी पढ़े : Bank Closed on Monday : कल यानी सोमवार को बैंक रहेंगे बंद