Ambala News : श्री कबीर जन कल्याण सेवाश्रम नगर खेड़ा मोती नगर में चल रही श्रावणी शिव महापुराण सप्ताह अमर कथा के सातवें दिन कथा मनोरथी यजमान श्री दिनेश सिंह चौहान–सुदेश चौहान थानाभवन उत्तरप्रदेश,
श्री मती जुली पुंडीर मुजफ्फरनगर,गुरुसेवक संधू मोतीनगर,अनिल कुमार, यश्वती रतन,सुभाष सैनी, हरिदास लुहारी उत्तरप्रदेश, ओमी राठौर, श्रेष्ठा राठौर सेक्टर10 ने पोथी व शिव व्यास को तिलक टीका व पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद लिया l
शिव के अनेकों अवतार शिवमहापुराण में बताए
सप्तम दिवस के कथा में आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज ने द्वादश ज्योतिर्लिंग प्रगट की कथा श्रवण कराए l आचार्य जी ने कहा कि शिव के अनेकों अवतार शिवमहापुराण में बताए है l ग्यारह एकादश रुद्रा अवतार अंतर्गत नंदीश्वर अवतार, गृहपति अवतार, दुर्वासा,पिप्पलाद,यतिवर हंसावतार,कृष्णदर्शन, अवधूतवतार,भिक्षुवर्य, सुरेश्वरवतार,किरात, हनुमतावतार ये सब भगवान शंकर के अवतार हैं l इसी प्रकार भगवान शंकर भारत वर्ष में ग्यारह स्थानों पर भक्तों के कल्याण के लिए सदाशिव प्रगट हुए जिसे ज्योतिर्लिंग कहते हैं।
इस प्रकार हैं बारह ज्योतिर्लिंग
आचार्य जी ने सभी ज्योतिर्लिंग की कथा श्रवण कराए पहला काठियावाड़ गुजरात समुद्र किनारे प्रभात क्षेत्र में चंद्रमा के तप से प्रसन्न होकर भगवान शंकर सोमनाथ ज्योतिर्लिंग नाम से स्थापित हो गए,दूसरा आंध्रप्रदेश श्री शैलम पर्वत कृष्णा नदी के किनारे भगवान शंकर व पार्वती मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग नाम से प्रतिष्ठित हुए तीसरा मध्यप्रदेश शिप्रा नदी के किनारे महाकाल ज्योतिलिंग नाम से,चौथे खण्डवा मध्यप्रदेश नर्मदा नदी के तट पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, पांचवें उत्तराखंड हिमालय में केदारनाथ, छठा महाराष्ट्र में भीमा नदी तट पर भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, सातवां वाराणसी उत्तरप्रदेश मां गंगा के तट पर विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग,आठवां गोमती तट पर त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग,नौवां झारखंड में बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, दसवां द्वारका समीप नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, ग्यारहवां तमिलनाडु समुद्र किनारे श्री राम द्वारा स्थापित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग और बाहरवा घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग l इस प्रकार बारह ज्योतिर्लिंग हैं l
आचार्य जी ने कहा कि शिवपुराण कथा पूरी नहीं सुन पाए अगर कथा के अंतिम दिवस द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा श्रवण कर लेता है उसे पूरी शिवपुराण कथा श्रवण करने का फल मिल जाता है। कथा के अंत में श्री मती सुनीता वर्मा मैडम ने कथा व्यास व भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में आरती पश्चात यजमानों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
यह भी पढ़े : Bank Closed on Monday : कल यानी सोमवार को बैंक रहेंगे बंद