Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला । लायंस क्लब अम्बाला होस्ट की बैठक 16 जुलाई 2025 को सेंट्रल फीनिक्स क्लब अम्बाला कैंट में नए पीएसटी के लिए वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित की गई। लायन विकास मल्होत्रा – अध्यक्ष; लायन राज मदन – सचिव और लायन अमित दुसेजा – कोषाध्यक्ष। अध्यक्ष विकास मल्होत्रा ने सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें अवसर और जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया।

बैठक में तत्कालीन अध्यक्ष लायन डॉ. प्रभाकर शर्मा, क्लब के आरसी लायन डॉ. जे आर सैनी, पूर्व अध्यक्ष लायन विजय वाधवान, लायन पवन चोपड़ा, लायन अनिल चोपड़ा, लायन एस सी मलिक, लायन डॉ. जितेंद्र अग्रवाल, लायन डॉ. सुरेश अग्रवाल, लायन परमिंदर सिंह, लायन पवन शर्मा, लायन नरिंदर राणा, लायन अजय गम्बीर, लायन अश्वनी अहूजा उपस्थित थे। अन्य सदस्य लायन संदीप गुप्ता, लायन गगन मलिक और लायन संदीप वासन भी उपस्थित थे।

मीडिया प्रभारी पूर्व प्रधान लायन अश्विनी आहूजा ने बताया की लायंस क्लब अंबाला होस्ट में हर वर्ष के भांति डॉक्टर दिवस के अवसर पर सभी डॉक्टर व सीए को सम्मानित किया गया। डॉक्टर दिवस के अवसर पर लायन डॉ. प्रभाकर शर्मा, लायन डॉ. जे आर सैनी, लायन डॉ. जितेंद्र अग्रवाल, लायन डॉ. सुरेश अग्रवाल और लायन डॉ. नरिंदर राणा का सम्मान किया गया। क्लब ने अपने अध्यक्ष लायन सीए विकास मल्होत्रा का भी सीए दिवस पर सम्मान किया।

वर्ष 2025-26 के लिए बजट पर चर्चा की गई और बोर्ड सदस्यों द्वारा पारित किया गया। सदस्यों को पद भी आवंटित किए गए। क्लब की परंपरा और उद्देश्य के अनुसार समाज सेवा करने के लिए सामाजिक सेवा और अन्य कल्याणकारी परियोजनाओं को जारी रखने का निर्णय लिया गया और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लिया गया।

Ambala News : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित