Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। वरिष्ठ जन कल्याण हेतु गठित संस्था एल्डर्ज़ फोरम द्वारा रेड क्रॉस सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर, अंबाला छावनी के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शिक्षा सत्र 2024-25 में अपने सदस्यों के प्रतिभाशाली पोते-पोतियों /दोहते- दोहतियों द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, कहानी की पुस्तक ‘मां का जन्मदिन’ एवं आर्थिक प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के सचिव सुभाष लांबा ने सभी सदस्यों एवं आमंत्रित अतिथियों तथा विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। इसके बाद जून माह में जन्म लेने वाले सदस्यों को संस्था की तरफ से उपहार के साथ हार्दिक बधाई दी गयी।

उसके बाद कक्षा 10 के छह तथा कक्षा 12 के तीन विद्यार्थियों को बारी-बारी से मंच पर बुलाकर पुष्प हार पहनाते हुए स्मृति चिह्न, प्रमाण पत्र के साथ प्रति विद्यार्थी 500 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित उनका किया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों को हिंदी की नवलेखिका अनुष्का शर्मा द्वारा लिखी बाल-कहानी संग्रह ‘मां का जन्मदिन’ पुस्तक भी भेंट की गयी।

इस कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहन राशि संस्था की सदस्या मालती शर्मा ने भेंट की तथा बाल-कहानी संग्रह की पुस्तक ‘मां का जन्मदिन’ लेखिका अनुष्का शर्मा के साहित्यकार पिता पंकज शर्मा द्वारा भेंट की गई। इस अवसर पर संस्था की तरफ से मामचंद, मालती शर्मा, यशपाल कंपानी ने तथा अभिभावकों की तरफ से डॉक्टर शिल्पी शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त किए। सभा का संचालन संचालन प्रकल्प प्रमुख ओम बनमाली ने किया।अंत में राष्ट्रगान के उपरांत चाय-पान के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Ambala News : इद्रीश फाउंडेशन के इंटर्नशिप सर्टिफिकेट वितरण समारोह में युवाओं को मिला अनुभव और प्रोत्साहन