• 48 घंटे में होगा नाला साफ, जल्द ही मीरी पीरी चौक का होगा सौंदर्यीकरण : संदीप सचदेवा

Ambala News | अंबाला। गुरुद्वारा मंजी साहिब Gurudwara Manji Sahib Ambala City के जीटी रोड वाले रास्ते पर बने नाले को शनिवार मेयर शैलजा सचदेवा व मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा के प्रयासों से खोलना आरंभ कर दिया गया। यह नाला काफी लंबे समय से गंदगी और रुकावट की वजह से बंद पड़ा था। इसके कारण क्षेत्र में जलभराव और बदबू जैसी समस्याएं लगातार बनी हुई थीं। सिख संगत द्वारा कई बार इसे खुलवाने की मांग की गई थी, लेकिन वर्षों से यह मांग लंबित थी।

जिसके बाद शनिवार इसी निगम की टीम, जेसीबी मशीन और सफाई कर्मचारियों की टीम को नाले की सफाई के लिए लगाया गया। सफाई कार्य की निगरानी के लिए एडवोकेट संदीप सचदेवा स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने पूरे कार्य को मुआयना करते हुए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि नाला पूरी तरह से साफ हो और दोबारा अवरुद्ध न हो।

गौरतलब है कि इस संबंध में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मेंबर गुरतेज सिंह सहित सिख नेताओं ने मेयर शैलजा सचदेवा से मुलाकात की थी, जिसके बाद मेयर शैलजा अपनी टीम के साथ गुरुद्वारा मंजी साहिब में माथा टेकने पहुंची थी और सभी समस्याओं को हल करवाने का आश्वासन देकर गई थी। इस दौरान उन्होंने मीरी-पीरी चौक का भी दौरा कर वहां की सफाई और सौंदर्यीकरण की योजना तैयार करने के आदेश अधिकारियों को दिए।

गुरुघर की सेवा से ही जीवन धन्य होता है : एडवोकेट संदीप सचदेवा

गुरुघर की सेवा करने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता। यह सेवा स्वयं गुरु साहिब का आशीर्वाद होती है,” यह कहना है भाजपा नेता व अम्बाला नगर निगम के मनोनीत सदस्य एडवोकेट संदीप सचदेवा का। वे ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब, अम्बाला शहर के बाहर वर्षों से बंद पड़े नाले की सफाई अभियान की शुरूआत के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह कोई आम सरकारी कार्य नहीं है, बल्कि यह गुरुघर की सेवा है।

इस पवित्र स्थल की सेवा करने का अवसर मुझे मिला, इसके लिए मैं गुरुसाहिब का धन्यवाद करता हूं। किस्मत वाले लोग ही गुरुद्वारों की सेवा का मौका पाते हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि न केवल यह नाला ठीक से साफ हो, बल्कि भविष्य में संगत को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में गुरुद्वारा क्षेत्र की अन्य जरूरतों जैसे साफ-सफाई, जलनिकासी, रोशनी, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग सुविधा आदि को भी प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

मेंबर गुरतेज सिंह ने मेयर व संदीप सचदेवा का आभार व्यक्त किया

एचएसजीएमसी मेंबर गुरतेज सिंह ने कहा, सिख संगत की लंबे समय से मांग थी कि गुरुद्वारे के सामने का नाला खुलवाया जाए। पहले भी कई बार प्रयास किए गए लेकिन परिणाम नहीं मिल पाए। इस बार जब हमने मेयर शैलजा सचदेवा से संपर्क किया। उन्होंने हमारी बात को गंभीरता से लिया और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करवा दी।

उन्होंने कहा कि मेयर का यह सक्रिय और जन-कल्याणकारी दृष्टिकोण दर्शाता है कि वे न केवल प्रशासनिक प्रमुख हैं, बल्कि एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि भी हैं जो धरातल पर जाकर जनता की समस्याओं को सुनती और सुलझाती हैं। सफाई कार्य की शुरूआत के समय गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के मैनेजर प्रितपाल सिंह, समाजसेवी प्रीतम सिंह गिल, सहित गुरुद्वारा मंजी साहिब का स्टाफ व सिख संगत उपस्थित रही। सभी ने नगर निगम और मेयर के त्वरित एक्शन के लिए आभार प्रकट किया।

पूरे अंबाला में जनसमस्याओं का प्राथमिकता से होगा समाधान : मेयर शैलजा सचदेवा

मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में न केवल इस क्षेत्र बल्कि पूरे अम्बाला शहर में ऐसे ही जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उनका कहना था कि ‘नगर निगम का कार्य सिर्फ फाइलों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। असली सेवा तब होती है जब हम जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं समझें और समाधान दें।

यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र का सच्चा पालन है।’ उन्होंने कहा कि गुरुघर की सेवा सबसे ऊंची सेवा होती है। जब हम किसी धार्मिक स्थल की सफाई या सेवा करते हैं तो वह सिर्फ प्रशासनिक कार्य नहीं होता, वह आत्मा की शुद्धि और समाज की सेवा का माध्यम बनता है। गुरुसाहिब ने हमें आज यह सेवा दी है, हम इसे पूरी श्रद्धा और ईमानदारी से निभाएंगे।

Ambala News : मेयर शैलजा सचदेवा ने सिख समाज की समस्याओं को हल करवाने का दिया आश्वासन