- जीआरपी, आरपीएफ व पड़ाव थाना पुलिस मौके पर रही मौजूद
Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। जिला युवा विकास संगठन अंबाला को जिला युवा विकास संगठन अंबाला को जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन से एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गुरुवार ट्रेन संख्या 12407 करमभूमि एक्सप्रेस से बच्चों को पंजाब मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर जिला युवा विकास संगठन अंबाला के प्रधान परमजीत सिंह बड़ोला ने तुरंत आरपीएफ अंबाला, जीआरपी अंबाला तथा पड़ाव पुलिस थाना अंबाला को सूचित किया। इसके बाद संयुक्त टीम द्वारा ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके दौरान 10 बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
प्राथमिक पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें पंजाब के विभिन्न स्थानों पर मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था। तत्पश्चात जिला युवा विकास संगठन अंबाला की टीम ने बच्चों की काउंसलिंग शुरू की ताकि उनकी सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके।
डीडीआर और मेडिकल प्रक्रिया के बाद बच्चों को शेल्टर होम भेजा
डीडीआर और मेडिकल प्रक्रिया के बाद सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) अंबाला की चेयरपर्सन रंजीता सचदेवा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति ने विचार-विमर्श के बाद आदेश दिया कि इन बच्चों को देखभाल और संरक्षण हेतु ओपन शेल्टर होम, अंबाला छावनी में भेजा जाए। वर्तमान में जिला युवा विकास संगठन अंबाला द्वारा बच्चों के परिवार की तलाश की जा रही है और पुलिस द्वारा भी परिजनों का पता लगाया जा रहा है।
इस रेस्क्यू अभियान में जिला युवा विकास संगठन अंबाला की ओर से प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर अजय तिवारी, रुबल धीमान, हरदीप नडियाली, हलाम सिंह और हरविंदर सिंह शामिल रहे। वहीं, आरपीएफ अंबाला से एसएचओ रविंदर सिंह, एसआई कविता तथा जीआरपी अंबाला से एसआई रामकुमार अपनी टीम सहित इस रेस्क्यू अभियान में मौजूद रहे।