(Ambala News) अंबाला। सिख धर्म के संस्थापक और रूहानियत की मूर्त श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर हर साल की तरह इस साल भी जत्था पाकिस्तान के गुरुघरों में दर्शन के लिए रवाना होगा। मेंबर गुरतेज सिंह (94680-89045) ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से एक जत्था पाकिस्तान में गुरुधामों की यात्रा व दर्शन के लिए जाएगा।

पासपोर्ट औरआधार कार्ड की फोटोकॉपी करवाए जमा

उन्होंने संगत से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई संगत पाकिस्तान में गुरुद्वारों के दर्शन करना चाहता है तो वह अपने पासपोर्ट, आधार कार्ड की फोटोकॉपी 10 जुलाई से पहले गुरुद्वारा मंजी साहिब, गुरुद्वारा बादशाही बाग साहिब और गुरुद्वारा लखनौर साहिब में जमा करवाए।

वहीं किसी अन्य जानकारी के लिए हरवीर सिंह (94164-59839) से संपर्क किया जा सकता है। दस्तावेज जमा करने के बाद पासपोर्ट और 500 रुपए फीस पुलिस वैरिफिकेशन के बाद जमा की जाएगा।

यह भी पढ़े : Removal of minimum balance in Bank : इन 5 बैंको में नहीं होगी मिनिमम बैलेंस की जरूरत देखे पूरी जानकारी