Ambala News | आज समाज नेटवर्क । अंबाला । नगराधीश अभिषेक गर्ग ने कहा कि समाधान शिविर में आम नागरिकों द्वारा जो भी शिकायतें पहुंचती है संबंधित विभाग प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करवाना सुनिश्चित करें। लोगो की समस्याओं के समाधान करने में किसी भी तरह की अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। नगराधीश सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने समाधान शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को उनकी समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

नगराधीश ने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हेतु आयोजित किए जा रहें है इन शिविरों मे विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एक जगह मौजूद रहकर लोगो की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाते है। हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित इन समाधान शिविरों को आमजन के लिए ओर प्रभावी व राहतकारी बनाने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन मे जिला स्तर एवं उप मण्डल स्तर पर सुबह 10 बजें से दोपहर 12 बजें तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहें है। इस दौरान आयोजित समाधान शिविर मे कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई जिनका संबंधित विभाग को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर डीएसपी विजय कुमार, जेई पीडब्लयूडी संदीप के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Ambala News : बिजली विभाग के कर्मचारी को सस्पेंड करने के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन