• भाखड़ा नहर से नहीं हो रही जल की आपूर्ति, वाटर वर्क्स के टैंक खाली,

(Ambala News) अंबाला सिटी। अंबाला शहर में चल रही पानी की किल्लत को लेकर आज नगर निगम की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने मनोनीत पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा को निर्देशित करते हुए समस्या के हल के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने के लिए कहा। अंबाला में जल आपूर्ति की स्थिति का जायजा लेने के लिए एडवोकेट संदीप सचदेवा अपनी टीम के साथ पी डब्लू डी जल आपूर्ति कार्यालय में पहुंचे। मौके पर पहुंचकर एडवोकेट संदीप सचदेवा ने उपलब्ध कर्मचारियों को साथ लेकर जल आपूर्ति के लिए काम में लिए जाने वाले तीनों टैंको का निरीक्षण किया जहां से अंबाला के शहरी क्षेत्र को पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है।

भाखड़ा नहर से पानी कम आने के कारण तीनों ही टैंक अपनी कुल क्षमता से केवल 10 से 15 प्रतिशत पानी से भरे हुए थे

भाखड़ा नहर से पानी कम आने के कारण तीनों ही टैंक अपनी कुल क्षमता से केवल 10 से 15 प्रतिशत पानी से भरे हुए थे। मौजूदा कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पीछे से जल की आपूर्ति नहीं हो रही है जिसके कारण तीनो टैंको में भरने के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा। जो थोड़ा बहुत पानी उनके पास पहुंच रहा है उसे वह सीधा फिल्टर में डालकर शहर में थोड़ी बहुत जल आपूर्ति कर पा रहे हैं।

पीछे से कम जल आपूर्ति का कारण जानने पर यह पता लगा कि इस्माइलपुर ब्रांच से जो पानी शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए आता है वह पिछले दिनों आए आंधी तूफान के कारण, उस क्षेत्र में बिजली सप्लाई के बाधित होने के कारण नहीं आ पा रहा है। इस्माइलपुर ब्रांच और पीडब्ल्यूडी पेयजल आपूर्ति दोनों ही स्थान पर बार-बार बिजली के कट लग रहे हैं जिसकी वजह से दोनों जगह पर पंप हाउस लगातार सुचारू रूप से काम नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में पानी को स्टोर करने के लिए इस्माइलपुर ब्रांच से लगातार पानी आना जरूरी है नहीं तो स्थिति और भी खराब हो सकती है।

पत्रकारों से बात करते हुए एडवोकेट संदीप सचदेवा ने बताया कि वह आज ही संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और प्रयास करेंगे कि इस्माइलपुर ब्रांच से जो पानी अंबाला को पेयजल आपूर्ति के लिए मिलना है वह सुचारू रूप से मिलता रहे और पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जल आपूर्ति विभाग के पास तीनों टैंकों में भरपूर मात्रा में जल का भंडारण रहे।