Amarnath Yatra Today Update, (आज समाज), जम्मू: जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास आधार शिविर से अमरनाथ यात्रियों का बाबा बर्फानी के दर्शनाथ आगे बढ़ने का सिलसिला जारी है। अधिकारियों के मुताबिक आज अलसुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 6,365 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू आधार शिविर से कश्मीर स्थित पत्रि अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।
211 वाहनों के काफिले में रवाना हुए तीर्थयात्री
अधिकारियों ने बताया कि तड़के ‘बम बम भोले’ का जयघोष करते हुए तीर्थयात्री भगवती नगर आधार शिविर से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर के लिए रवाना हुए। 6,365 यात्रियों में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हैं।
2,851 तीर्थयात्री पहलगाम और 3,514 बालटाल के लिए हल्के और भारी मोटर वाहनों सहित 211 वाहनों के काफिले में रवाना हुए।
2 लाख से ज्यादा भक्तों ने दिए बाबा बर्फानी के दर्शन
बता दें कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 2 जुलाई को पहले अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी। वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा 38 दिन तक चलेगी यह 9 अगस्त को संपन्न होगी। अब तक 2 लाख से अधिक तीर्थयात्री इस मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्ग नो-फ्लाइंग जोन घोषित
उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्गों को 1 जुलाई से 10 अगस्त के बीच नो-फ्लाइंग जोन घोषित करने के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार एलजी के निर्देश पर, जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने अमरनाथ यात्रा के दौरान हवाई गतिविधियों के संबंध में कड़े सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं।
विमानन प्लेटफॉर्म और उपकरणों का उपयोग बैन
अधिकारियों ने बताया कि यह कदम यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के मसकद से उठाया गया है। पहलगाम (दक्षिण कश्मीर में) और बालटाल (मध्य कश्मीर में) दोनों मार्गों पर यूएवी, ड्रोन और गुब्बारों सहित किसी भी प्रकार के विमानन प्लेटफॉर्म और उपकरणों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ें : Amarnath Pilgrimage: यात्रा फिर से शुरू, 7908 यात्रियों का नया जत्था जम्मू से रवाना