Amarnath Yatra-2025 Update, (आज समाज), श्रीनगर: पवित्र अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से बाबा बर्फानी के दर्शनार्थ भक्तों में खासा उत्साह है और यह लगातार बढ़ता जा रहा है। 38 दिवसीय तीर्थयात्रा तीन जुलाई को घाटी से दो रास्तों से शुरू हुई थी। यात्रा अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे लेकिन खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग से पिछले सप्ताह 3 जुलाई को शुरू हुई थी।
94,000 से ज्यादा तीर्थयात्री कर चुके बाबा बर्फानी के दर्शन
अधिकारियों ने बताया कि बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं संख्या 94,000 को पार कर गई। यात्रा के पांचवें दिन सोमवार यानी पिछले कल दर्शन करने वालों की संख्या 92,000 से अधिक थी। अधिकारियों के मुताबिक इस बीच आज तड़के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 5,516 पुरुषों और 1,765 महिलाओं समेत 7,541 तीर्थयात्रियों का सातवां जत्था जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से 309 वाहनों में सवार होकर कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।
उपराज्यपाल ने यात्रा को 2 जुलाई को दिखाई थी हरी झंडी
अधिकारियों ने बताया कि पहला तीर्थयात्री काफिला 148 वाहनों में 3,321 तीर्थयात्रियों को लेकर गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन अधिक ढलान वाले बालटाल मार्ग के लिए रवाना हुआ, जिसके बाद 161 वाहनों में 4,220 तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहा है। 2 जुलाई को जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद से अब तक कुल 47,902 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं।
मौके पर ही पंजीकरण के लिए काउंटरों पर भारी भीड़
मौके पर ही पंजीकरण के लिए काउंटरों पर भारी भीड़ है, अधिकारियों ने काउंटरों की संख्या 12 से बढ़ाकर 15 कर दी है, साथ ही भीड़ को कम करने के लिए प्रतिदिन का कोटा 4,100 कर दिया है। देश के विभिन्न हिस्सों से 4,000 से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण कराने के लिए जम्मू पहुंचे। जम्मू में 34 आवास केंद्र स्थापित किए गए हैं, और तीर्थयात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टैग जारी किए जा रहे हैं। मौके पर ही पंजीकरण के लिए 12 काउंटर बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra Update: जम्मू आधार शिविर से आज 7,208 तीर्थयात्री रवाना