Allegations of Scams Name of Plantation: बुवानीवाला ने लगाया पौधारोपण के नाम पर करोड़ों रूपए के घोटालों का आरोप
Allegations of Scams Name of Plantation
करोड़ों की राशि खर्च करने के बाद भी सिकुड़ती जा रही हरियाली : अशोक बुवानीवाला
आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Allegations of Scams Name of Plantation: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने शासन और प्रशासन पर प्रदेश में हरियाली बढ़ाने के नाम पर प्रत्येक वर्ष बड़ें घोटालों को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधारोपण पर करोड़ों की राशि खर्च करने के बाद भी हरियाली सिकुड़ती जा रही है।
लापरवाही और बड़ें घोटालों की साजिश
जिसके पीछें वन विभाग की लापरवाही और बड़ें घोटालों की साजिश नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2020 से लेकर 2025 तक 970 करोड़ रूपए खर्च कर 4.19 करोड़ पौधे लगाए गए है। उसके बावजूद प्रदेश में हरियाली का दायरा मात्र 10.72 वर्ग कि.मी. बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में हरियाणा से 6 गुना कम राशि खर्च की गई और वहां हरियाणा से 39 गुना ज्यादा हरियाली बढ़ी है।
सामने आए घोटाले का जिक्र
बुवानीवाला ने 2020 के दौरान पलवल और गत दिनों भिवानी में सामने आए घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि साल 2020 के दौरान पलवल जिले के अंदर पौधारोपण के लिए 1.5 करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया गया जिसके तहत 10 लाख पौधे लगाने का दावा किया गया था, लेकिन वहां 60 प्रतिशत पौधे सूख गए या कभी लगाए ही नहीं गए जिसकी बाद में मीडिय़ा के माध्यम से रिपोर्ट आई थी कि फर्जी बिलों के माध्यम से इस अभियान में घोटाले को अंजाम दिया गया था। इसी तरह कुछ दिन पूर्व ही भिवानी में आंकड़ों की जादूगरी करते हुए स्थानीय जेल परिसर लगाए गए 400 पौधों को कागजों में 4000 दिखाया गया था।
3 लाख पौधे लगाने का टारगेट Allegations of Scams Name of Plantation
उन्होंने कहा कि इस साल भिवानी में प्रशासन द्वारा 3 लाख पौधे लगाने का टारगेट रखा गया है, जिसे जेल परिसर की भांति आंकड़ों की जादूगरी से शायद 3000 को कागजों में तीन लाख में दिखाकर जिले की हरियाली को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया जाएगा। यह घोटाला केवल आर्थिक नहीं, बल्कि पर्यावरण, पारदर्शिता और जनहित से सीधा खिलवाड़ है।