All-Party Delegation Meets UAE Leaders, (आज समाज), अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कहा है कि वह आतंकी संगठनों या आतंकियों को पनाह देने वाले देश के साथ किसी सूरत में कभी खड़ा नहीं होगा। गौरतलब है कि आतंकियों के साथ पाकिस्तान के वर्षों से चले आ रहे गठजोड़ को उजागर करने के मकसद से भारतीय सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अबू धाबी पहुंचा है और उसके साथ बातचीत में यूएई सरकार ने उक्त आश्वासन दिया है।

जमाल मोहम्मद ओबैद अल काबी के साथ हुई बैठक

शिवसेना सांसद (Shiv Sena MP) श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर ग्लोबल आउटरीच के लिए सांसदों का प्रतिनिधिमंडल अबू धाबी पहुंचा है। उन्होंने आज अबू धाबी राष्ट्रीय मीडिया कार्यालय के महानिदेशक जमाल मोहम्मद ओबैद अल काबी के साथ बैठक की और इस दौरान बताया कि कैसे भारत पाकिस्तान द्वारा की गई आतंकी गतिविधियों का शिकार रहा है। श्रीकांत शिंदे ने कहा कि काबी ने इस दौरान पुष्टि की कि यूएई किसी भी तरह से आतंकवाद का समर्थन नहीं करेगा।

सभी देशों के लिए आतंकवाद से एक साथ मिलकर लड़ना जरूरी

शिवसेना सांसद ने बताया कि पहलगाम में हुए हमले में निर्दोष लोग मारे गए। उन्होंने कहा, हमने यूएई के नेताओं को बताया कि भारत पर कई सालों से हमले हो रहे हैं- मुंबई आतंकी हमले, पठानकोट हमला, पुलवामा हमला। हालांकि इन सबके बारे में उन्हें पता था। यूएई के नेताओं ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे वे आतंकवाद के खिलाफ हैं और ऐसे आतंकी संगठनों या आतंकियों को पनाह देने वाले देश के साथ कभी खड़े नहीं हो सकते। उन्होंने बताया कि सभी देशों के लिए एक साथ आकर आतंकवाद से लड़ना महत्वपूर्ण है।

यूएई समकक्षों संग उपयोगी रही बैठक : श्रीकांत शिंदे

श्रीकांत शिंदे ने कहा कि यूएई भारत के साथ खड़ा है और रक्षा समिति के अध्यक्ष अली राशिद अल नूमी व सहिष्णुता मंत्री नाहयान के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक के दौरान भी इसकी पुष्टि की गई। उन्होंने कहा, यूएई के समकक्षों के साथ हमारी बहुत ही उपयोगी बैठक हुई। शिंदे ने कहा, मुझे लगता है कि यूएई आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि यूएई द्वारा दिया गया स्पष्ट संदेश था – हम भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं, आतंकवाद से लड़ रहे हैं।

यूएई से मिला समर्थन बहुत महत्वपूर्ण

शिवसेना सांसद ने कहा कि यूएई से मिला समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह भारत की तरह ही विविधतापूर्ण है। उन्होंने बताया कि यूएई अपने अल्पसंख्यकों का समर्थन करता है, ठीक वैसे ही जैसे भारत करता है। इसलिए, भारत के प्रति इसके समर्थन को नोट करना महत्वपूर्ण है। शिंदे ने कहा, आतंकवाद केवल भारत से संबंधित नहीं है, बल्कि पूरी मानवता को प्रभावित करता है। यह संदेश दिया गया कि यह केवल भारत पर हमला नहीं है बल्कि मानवता पर हमला है। मुझे लगता है कि इन सभी का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा, यूएई भारत पर हमले की निंदा करने वाला पहला देश है।

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: मैं न देश को मिटने दूंगा न देश को झुकने दूंगा : पीएम मोदी