Ambala News: अंबाला में कोरोना को लेकर अलर्ट, संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही

0
217
Ambala News: अंबाला में कोरोना को लेकर अलर्ट, संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही
Ambala News: अंबाला में कोरोना को लेकर अलर्ट, संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही

अब तक जिले में 370 लोगों की जांच की जा चुकी,
3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
Ambala News (आज समाज) अंबाला: अंबाला में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विभाग द्वारा सभी सिविल हॉस्पिटलों में तैयारी शुरू कर दी गई है। नर्स से लेकर डॉक्टरों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है। संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है। अब तक 370 लोगों की जांच की जा चुकी है। अब तक मात्र कोरोना के 3 मामले सामने आए हैं। सीएमओ डॉ. राकेश सहल ने बतया कि इन मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उसके बाद अभी और कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच का दायरा बढ़ा दिया है। वहीं सीएमओ ने बताया कि गर्मी में हीट स्ट्रोक होने पर तुरंत इलाज की व्यवस्था करने के लिए अस्पतालों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मास्क भी अवश्य पहनें। कहा कि खांसी, जुकाम या बुखार जैसी स्थिति महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं। कई अस्पतालों ने भी अपनी अलग व्यवस्था कर रखी है।

सावधानी बरतने की दी सलाह

सीएमओ ने बताया कि संक्रमित मरीजों के परिजनों के भी सैंपल लिए गए हैं। हालांकि अभी तक उनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। खांसी, जुकाम या कोरोना जैसे लक्षण होने पर तुरंत जांच कराएं। सावधानी बरतने से कोई समस्या नहीं होगी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 9 जून से चलेंगी लू

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सीईटी के नियमों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर