अंबाला में रेलवे पर यात्रियों के सामान की जांच की जा रही
(आज समाज) चंडीगढ़: गत रात्रि पाकिस्तान पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया गया। सुरक्षा एंजसियों को सतर्क करने के निर्देश दिए गए है। हरियाणा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं अंबाला में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई गई है। कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की टीमें लोगों के सामान की चेकिंग कर रही हैं। ट्रेन में बैठे यात्रियों के सामान को भी जांचा जा रहा है। गौरतलब है कि भारत ने गत आधी रात ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की।

इस हमले में 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है। वहीं हिसार से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जांबाज सैन्य बलों को सलाम लिखा। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी जय हिंद की सेना लिखते हुए हौंसला अफजाई की है।

संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग की जा रही

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने कहा कि कैंट इलाके के होने के चलते स्टेशन महत्वपूर्ण है। हमले के बाद स्टेशन पर सतर्कता बरती जा रही है। संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग की जा रही है।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बोली- मैं बहुत खुश हूं कि भारत ने बदला लिया

वहीं पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां आशा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि भारत ने बदला लिया है। बहुत ही अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदला लिया है। हमारा परिवार और जनता उनके साथ है। आशा नरवाल ने आगे कहा कि मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि सेना ऐसे ही आगे बढ़ती रहे और बदला लेती रहे। दोबारा ऐसी घटना न हो, उन्हें मुंहतोड़ जवाब ऐसे ही देना चाहिए। आज इस बदले से पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि मिली है और उन्हें न्याय मिला है।

ये भी पढ़ें : पड़ोसी राज्यों के बीच जल विवाद नहीं होना चाहिए : हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें : भारत ने पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने तबाह किए, कई आतंकी ढेर