BEL Akashteer Air Defence System, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा निर्मित और स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई वायु रक्षा प्रणाली, आकाशतीर ने अहम भूमिका निभाई है। आकाशतीर यानी आकाश मिसाइल ने ही हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों के ‘आपरेशन सिंदूर’ के विरोध में दुश्मन देश द्वारा भारत पर ड्रोन, मिसाइल व अन्य उपकरणों से की गई हमलों की कोशिशों को नाकाम किया है।

पीआके में हमलों से चिढ़ा पाक, भारत पर हमले किये

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या कर दी थी और इस घातक हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ‘आपरेशन सिंदूर’ चलाया और इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) ी२ं नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं।

आकाशतीर ने माइक्रो यूएवी और घूमते हुए हथियारों

भारत की इस कार्रवाई से गुस्साए पाकिस्तान ने भारत पर अगले दो दिन न केवल कई डोन्स बल्कि मिसाइल, माइक्रो यूएवी और घूमते हुए हथियारों से जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब, राजस्थान और गुजरात में हमले किए लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन देश के इन सभी हमलों को विफल कर दिया और सैन्य सूत्रों के अनुसार इन्हें रोकने में आकशतीर ने अहम भूमिका निभाई है।

अपनी उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया : बीईएल

बीईएल ने बुधवार को कहा कि आकाशतीर ने अपनी उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है। नवरत्न रक्षा पीएसयू ने एक्स पर कहा, बीईएल को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे इन-हाउस डिजाइन और निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम, आकाशतीर ने युद्ध के मैदान में अपनी योग्यता साबित की है। आकाशतीर के साथ एकीकृत ग्राउंड-बेस्ड डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हवाई कारनामों को मुश्किल बना दिया। मार्च 2023 में हस्ताक्षरित 1,982 करोड़ रुपए के अनुबंध के तहत विकसित आकाशतीर प्रणाली, निगरानी परिसंपत्तियों, रडार प्रणालियों और कमांड इकाइयों को एक एकीकृत नेटवर्क में एकीकृत करती है।

ये भी पढ़ें : Bhargavastra: भारत के स्वदेशी ‘भार्गवस्त्र’ काउंटर स्वार्म ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण