आज समाज, नई दिल्ली: Aishwarya Rai: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली के फैंस की लिस्ट में अब एक नया और बेहद ग्लैमरस नाम जुड़ गया है और वो हैं बॉलीवुड डीवा और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन। जी हां, ऐश्वर्या राय अब विराट कोहली की एग्रेसिव एनर्जी और मैदान पर उनके जूनून की कायल हो गई हैं। एक हालिया इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कोहली को लेकर जो बातें कहीं, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
विराट में गज़ब का जुनून है
ऐश्वर्या राय ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा: “विराट में गज़ब का जुनून है, जो उन्हें बाकी सभी खिलाड़ियों से अलग बनाता है। मैदान पर उनकी मौजूदगी ही एनर्जी से भरी होती है। वो मुझे एक ‘मैडमेन फोकस्ड प्लेयर’ लगते हैं, जो पूरे खेल को अपने काबू में कर लेते हैं।” ऐश्वर्या के इस बयान को सोशल मीडिया पर विराट के फैंस जबरदस्त अंदाज़ में शेयर कर रहे हैं और इसे “बॉलीवुड मीट्स क्रिकेट” मोमेंट कहा जा रहा है।
IPL 2025 में विराट कोहली का खूब बोल
विराट कोहली का बल्ला इस साल IPL 2025 में खूब बोल रहा है। RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अब तक 10 मैचों में 443 रन बना लिए हैं, जिसमें 63.29 की औसत और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर रहा है 73 नाबाद*, और वो ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में बने हुए हैं।
कोहली का मैदान पर जोश, फिटनेस और गेम प्लान दर्शकों को पूरी तरह बांध कर रखता है। विराट को लेकर ऐश्वर्या ने आगे कहा कि वो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
जुनून और डिसिप्लिन का बैलेंस
“एक खिलाड़ी के पास स्किल होना जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी है उसके अंदर जुनून और डिसिप्लिन का बैलेंस होना – और विराट कोहली इसका परफेक्ट उदाहरण हैं।” ऐश्वर्या का ये बयान दर्शाता है कि विराट सिर्फ क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक ग्लोबल स्पोर्ट्स आइकन बन चुके हैं, जिन्हें हर फील्ड के लोग फॉलो कर रहे हैं।
जैसे ही ऐश्वर्या का ये बयान सामने आया, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #ViratKohli और #AishwaryaRai ट्रेंड करने लगे। फैंस ने इसे “Icon meets Icon” पल बताया और लिखा: “जब क्वीन ऑफ बॉलीवुड, किंग ऑफ क्रिकेट की तारीफ करे – तो समझो माजरा कुछ खास है!