उत्तर भारत के आसमान में छाई कोहरे की चादर, धूप न खिलने से बढ़ा सर्दी का प्रभाव

Today Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : उत्तर भारत में उन यात्रियों के लिए आने वाले दिन समस्या पैदा कर सकते हैं जो हवाई यात्रा करने वाले हैं। पहले जहां इंडिगो परिचालन में समस्या के चलते हवाई यातायात अस्त-व्यस्त रहा वहीं अब कोहरा इसे बाधित कर सकता है। बीते रोज 17 दिसंबर से ही लगभग सारे उत्तर भारत में कोहरा छाया हुआ है जोकि आज और भी ज्यादा गहरा गया है। कोहरे का असर जहां सड़क व रेल यातायात पर पड़ सकता है वहीं इससे हवाई यातायात भी प्रभावित होना संभावित है।

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

सर्दियों के मौसम में बढ़ते कोहरे को देखते हुए एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए अहम सूचना जारी की है। एयरलाइन ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है। खास तौर पर दिल्ली स्थित एअर इंडिया के मुख्य हब के साथ-साथ उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हवाई अड्डों पर इसका ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। एयरलाइन ने यात्रियों से यात्रा से पहले सतर्क रहने और सहयोग की अपील की है।

उड़ानों में हो सकती है देरी और रद

एअर इंडिया के अनुसार, घने कोहरे की स्थिति सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रह सकती, बल्कि इसका असर नेटवर्क से जुड़े अन्य शहरों तक भी पहुंच सकता है। ऐसे में उड़ानों में देरी, समय में बदलाव या रद्द होने की स्थिति बन सकती है। एयरलाइन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके। एअर इंडिया ने साफ किया है कि कम दृश्यता की वजह से दिल्ली, उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कुछ हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है। कोहरे की स्थिति बनने पर विमानों की लैंडिंग और टेकआॅफ में समय लगता है, जिससे पूरी उड़ान श्रृंखला प्रभावित होती है।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दिल्ली में प्रदूषण से जंग, आज से केवल बीएस-6 वाहनों की एंट्री