स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान कराए बंद
Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक की चेतावनी जारी की गई है। स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करा दिए गए है। लगातार सायरन बज रहे हैं। लोगों को छतों से घर के भीतर जाने को कहा गया है। एयर फोर्स बेस की ओर जाने वाली को बंद कर दिया गया है। यहां पर पुलिस अधिकारी तैनात हैं। इससे पहले पाकिस्तान पंजाब और चंडीगढ़ में हवाई हमले कर चुका है। अंबाला में ऐसा पहली बार हुआ है। जब हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया हो। वहीं हिसार से दिल्ली और अयोध्या आने-जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है।
एयरपोर्ट को कल ही विजिटर्स के लिए बंद कर दिया गया था। नूंह में भी पुलिस ने आम नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और खबरों की पुष्टि करें। घर में सुरक्षित स्थान और इमरजेंसी किट तैयार रखें। मानसिक संतुलन बनाए रखें और सकारात्मक रहें। पड़ोसियों और बुजुर्गों की सहायता करें। डर से बचें, तैयारी करें और खुशी देने वाली गतिविधियों पर ध्यान दें। वहीं हरियाणा में पाकिस्तानी हमले के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के सभी फायर ब्रिगेड अधिकारियों की चंडीगढ़ में मीटिंग बुला ली गई है।
अंबाला में आज रात रहेगा ब्लैकआउट
अंबाला जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह तोमर ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आज रात 8 बजे से कल शनिवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। इस ब्लैकआउट में आउटडोर लाइट्स, बिल बोर्ड, स्ट्रीट लाइट्स सब बंद रहेंगे। घरों दुकानों में इस्तेमाल किए जाने वाले इन्वर्टर, जनरेटर और किसी भी अन्य पावर बैकअप का उपयोग नहीं किया जाएगा। इस आदेश के उल्लंघन का दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर बीएनएसएस की धारा 223 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा और दंडित किया जाएगा।
पंचकूला में 2 दिन स्कूल बंद करने के आदेश
पंचकूला में 2 दिन के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। पंजाब बॉर्डर के साथ लगते सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र और अंबाला में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉक्टरों समेत सेहत विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उनके हेडक्वार्टर छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। वहीं सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए इमरजेंसी में 25% बैड रिजर्व रखवा लिए गए हैं।
कुरुक्षेत्र विवि ने यूजी और पीजी की परीक्षाएं रद्द की
इमरजेंसी के बारे में सूचना देने के लिए 48 घंटे में प्रदेश के सभी साढ़े 7 हजार गांवों में सायरन लगाने को कहा गया है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
गुरुग्राम में डॉक्टरों की टीम गठित
गुरुग्राम में आईएमए के डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट डॉ. अजय अरोड़ा के नेतृत्व में 50 विशेषज्ञ डॉक्टरों की वार रिलीफ टीम बनाई गई है। टीम में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे। 2 हजार से अधिक डॉक्टरों के ब्लड ग्रुप की जानकारी ली गई। डॉक्टर मौके पर ही पीड़ित को ब्लड डोनेट करेंगे। जरूरत पड़ने पर आरक्षित बेड की संख्या बढ़ाकर 50 प्रतिशत की जाएगी।
ये भी पढ़ें: PIB Fact Check: पाकिस्तानी तत्व भारतीय लोगों में डर पैदा करने के लिए फैला रहे झूठ