Jaguar Crashed In Churu Rajasthan, (आज समाज), जयपुर: राजस्थान के चुरू जिले में आज भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, जिले के रतनगढ़ कस्बे में विमान हादसे का शिकार हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस दल एवं बचाव अभियान दल मौके पर भेजे गए हैं।

एक पायलट की मौत की आशंका

राजलदेसर के एसएचओ कमलेश ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 1:25 बजे भानोदा गांव के एक खेत में हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल के पास मानव शरीर के अंग मिले हैं। लेकिंन इस संबंध में वायुसेना की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। बताया जा रहा है कि एक पायलट की मौत हो गई है और दो अन्य, संभवतः नागरिकों के घायल होने की भी खबर है।

इस साल इन जगहों पर हुई 2 दुर्घटनाएं

रक्षा सूत्रों के मुताबिक अभी दूसरे पायलट की हालत की पुष्टि नहीं हुई है। वायुसेना ने दुर्घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर भेजे हैं। विमान दो सीटों वाला था। जगुआर विमान के हादसाग्रस्त होने की इस साल पहली दुर्घटना 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में और दूसरी 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर के पास हुई थी। यह विशेष विमान एक प्रशिक्षण मिशन पर निकला था। इसने राजस्थान के सूरतगढ़ वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।

जगुआर एक दोहरे इंजन वाला लड़ाकू-बमवर्षक विमान

जगुआर एक दोहरे इंजन वाला लड़ाकू-बमवर्षक विमान है, जो एकल और दो सीटों वाले संस्करणों में उपलब्ध है। अपनी पुरानी स्थिति के बावजूद, वायुसेना द्वारा व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले इन विमानों को पिछले कुछ वर्षों में काफी उन्नत बनाया गया है। भारत में अनुमानतः 120 जगुआर लड़ाकू विमान हैं – जो छह स्क्वाड्रनों में फैले हुए हैं – परिचालन में हैं। अप्रैल में गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान दो सीटों वाला था। एक पायलट, सिद्धार्थ यादव, दूसरे की जान बचाते हुए शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें : Gujarat Fighter Crash: जामनगर में वायु सेना का जगुआर क्रैश, 1 पायलट की मौत, दूसरा गंभीर