• नागरिक अस्पताल में हुआ एचआईवी, एड्स जागरूकता कार्यक्रम

Jind News(आज समाज) जींद। जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को सिविल सर्जन डा. सुमन कोहली की अध्यक्षता में एचआईवी, एड्स जागरूकता को लेकर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा एड्स सोसायटी पंचकूला के तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में एड्स व एचआईवी को लेकर विभिन्न तरह की भ्रांतियों को दूर करने का काम किया गया।

सीएमओ डा. सुमन कोहली ने कहा कि एड्स बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1097 दिया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर एड्स से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है। एचआईवी एड्स से पीडि़त व्यक्तियों के प्रति भेदभाव करना या उनका तिरस्कार करना एक कानूनी अपराध है। जिसमें सजा का भी प्रावधान किया गया है।

वायरस मनुष्य के शरीर के प्राकृतिक सुरक्षा तंत्र को धीरे-धीरे कर देता है खत्म

प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डा. रघुवीर पूनिया व डिप्टी सीएमओ डॉ. पालेराम कटारिया ने कहा कि एचआईवी एक ऐसा वायरस है जो हमारे शरीर में जाकर पनपता है। इसे यदि किसी व्यक्ति के शरीर में एचआईवी का वायरस प्रवेश कर जाए तो देर सवेर उस व्यक्ति को एड्स नाम का रोग लग जाता है। यह वायरस मनुष्य के शरीर के प्राकृतिक सुरक्षा तंत्र को धीरे-धीरे खत्म कर देता है।

जिसके कारण मनुष्य के शरीर में बीमारियों से लडऩे की ताकत नहीं रहती है और एक ऐसी स्थिति आ जाती है कि साधारण जुखाम जैसी बीमारी भी असाध्य हो जाती है। इसलिए एड्ïस एक लाइलाज बीमारी है। केवल जानकारी ही इसका बचाव है।

युवाओं को करना चाहिए संयमित जीवन व्यतीत

मनोज ने बताया कि एचआईवी एड्स मुख्य तौर से असुरक्षित संबंध स्थापित करने से संक्रमित सुई के प्रयोग होने से, संक्रमित रक्त के चढऩे से और एचआईवी पॉजिटिव मदर को होने वाली संतान को एचआईवी फैलता है। इसलिए युवाओं को संयमित जीवन व्यतीत करना चाहिए। कभी भी संक्रमित सुई का प्रयोग ना होने दें और हमेशा ही ओथराइज्ड और सरकारी ब्लड बैंक से रक्त लें। सभी गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टेस्ट अवश्य करवाएं।

यह भी पढ़े : Jind News : राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा तथा भारत मुक्ति मोर्चा ने किया प्रदर्शन