मंगलवार को 370.64 अंक बढ़त में रहा सेंसेक्स, दो दिन में एक हजार से ज्यादा अंक की बढ़त
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी द्वारा टैरिफ को लेकर जहां बिना नाम लिए अमेरिका को करारा जवाब दिया वहीं उन्होंने जीएसटी में जल्द ही नई दरों को लागू करने की बात कही। पीएम की इस घोषणा के बाद निवेशकों में विश्वास लौटा है और वे इस सप्ताह में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। यही कारण है कि सोमवार को जहां सेंसेक्स 667 अंक से ज्यादा ऊपर रहा था वहीं मंगलवार को भी इसमें 370 अंक से ज्यादा की मजबूती दिखाई दी। इस तरह से दो दिन में सेंसेक्स एक हजार से ज्यादा अंक मजबूत हुआ है।
मंगलवार को इन शेयरों में रही ज्यादा मजबूती
मंगलवार को मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी रही। विशेषज्ञों ने कहा कि दिवाली तक जीएसटी में बड़े सुधारों की योजना और भू-राजनीतिक चिंताओं में कमी से बाजार में आशावाद बना हुआ है। लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़त के साथ, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 370.64 अंक या 0.46 प्रतिशत उछलकर 81,644.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 482.13 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 81,755.88 पर पहुंच गया।
50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.70 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,980.65 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 3.5 प्रतिशत की बढ़त रही, जबकि अदानी पोर्ट्स में 3.16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.82 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इटरनल, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति भी लाभ में रहीं। वहीं बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक पिछड़ गए।
सोने और चांदी में आई कमजोरी
अंतरराष्टÑीय बाजार में सोने की मांग और दाम में तेजी के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दिखाई दी। एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना हाजिर 0.15 प्रतिशत बढ़कर 3,337.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं हाजिर चांदी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 38.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। वहीं राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 500 रुपये गिरकर 1,00,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 450 रुपये गिरकर 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी की कीमतें 1,000 रुपये घटकर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं।
ये भी पढ़ें : Gold Price Update : सोना 500, चांदी एक हजार रुपए हुई सस्ती