मौसम विभाग को इस सप्ताह अच्छी बारिश की उम्मीद

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : समस्त उत्तर भारत सहित राजधानी दिल्ली में भी मानसून पिछले करीब 10 दिन से डेरा डाले हुए है। हालांकि मानसून के आने के बाद भी यहां पर नाममात्र बारिश ही हुई। इसका परिणाम यह रहा कि दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है। रविवार को दिल्ली में अच्छी बारिश हुई। बारिश का सिलसिला आज यानी सोमवार को भी जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और न केवल दिल्ली एनसीआर बल्कि पूरे उत्तर भारत में आने वाले दिनों में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। इस सप्ताह भी दिल्ली में मानसून मेहरबान रहेगा। ऐसे में बारिश की फुहारें रुक-रुक कर लोगों को भिगोती रहेंगी। हालांकि, शुरूआती दिन गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान विभिन्न इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। ऐसे में सोमवार को बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

बुधवार से भारी बारिश की संभावना

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सोमवार और मंगलवार को जहां सामान्य बारिश होने की संभावना है वहीं बुधवार से भारी बारिश का दौर शुरू होगा जोकि तीन दिन चलेगा। इसके चलते बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर सहित समस्त उत्तर भारत में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली वासियों को सताने लगा भलभराव का डर

एक तरफ जहां मानसून की बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिला रही है तो वहीं दिल्ली वासियों को आने वाले दिनों में जलभराव का डर भी सता रहा है। ज्ञात रहे कि हर साल मानसून सीजन के दौरान राजधानी दिल्ली में जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।