• कावडिय़ों को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
  • सुरक्षा की दृष्टिï से पुलिस रहेगी सजग
  • कावड़ शिविरों की होगी जांच
  • कावड़ के दौरान हर गतिविधि पर रखी जाएगी नजर : एसपी

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Administration is Alert Regarding Kavad Yatraगत 11 जुलाई शुक्रवार से सावन माह की शुरूआत हो गई है। ऐसे में शिवभक्त कावड़ लेकर हरिद्वार की तरफ रवाना होना शुरू हो गए हैं। कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। कावड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, कावडियों की सुरक्षा एवं आमजन के सुरक्षित आवागमन के लिए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, शिविरों के लिए उचित स्थान निर्धारित करने जैसे कार्यों की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। एसपी कुलदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा को निर्बाध तरीके से पूर्ण करवाने को लेकर  सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए।

कांवड यात्रा के दौरान कांवड यात्रियों हेतु दिशा-निर्देश

पैदल कांवड़ यात्री यात्रा के लिये कांवड़ पटरी (नहर पटरी) का ही प्रयोग करें। कांवड़ यात्री अपना पहचान पत्र, डीएल, आधार कार्ड अवश्य साथ रखें। यात्री अपना वाहन निर्धारित पार्किगों में ही खड़ा करें। जेब कतरों, उठाईगिरों एवं जहरखुरानी गिरोह से सावधान रहें। वाहन में बैठे कावड़ यात्रियों की सूची एवं यात्रा का विवरण अपने वाहन में अवश्य लगाएं। निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें गहरे पानी में स्नान करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अजनबी व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री न लेकर खाएं। कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी कांवड़ को बीच सड़क पर ना रख कर निर्धारित स्थन पर ही रखें। कांवड़ यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम सड़क पर न कर केवल शिविरों या रैन बसेरो में ही करें।

कावडिय़े इन बातों का रखें ध्यान

कांवड़ यात्रा के दौरान नशीले, मादक पदार्थों का सेवन न करें। कावडिय़े अपने साथ हॉकी, बेसबाल, तलवार, नुकीले भाले, लाठी, डंडे आदि लेकर न आएं। कांवड़ यात्रा में जुगाड़ वाहनों का प्रयोग न करें। पैदल कांवड़ की ऊंचाई सात फीट एवं झांकी की ऊंचाई 10 फीट से अधिक न रखें। डीजी की ऊंचाई भी 10 फीट से अधिक न हो। कांवड़ यात्री रेल की छतों पर यात्रा न करें। पुलों से छलांग लगा कर स्नान न करें नही तो जान माल का नुकसान हो सकता है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और ना ही झूठी अफवाह फैलाएं।

धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बनाएं रखें Administration is Alert Regarding Kavad Yatra

संदिग्ध लावारिस वस्तुओं की सूचना तत्काल पुलिस को दें। हरिद्वार में धार्मिक स्थलों की मर्यादा को बनाएं रखें और प्लास्टिक और प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग न करें। कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी मोटरसाइकिल का साइलेंसर उतार कर न चलाएं। डीजे म्यूजिक सिस्टम को वाहन की बॉडी के बाहर न लगाएं। कांवड़ में डीजे लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशानुसार ही करें। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थों को साथ न रखें। डीजे म्यूजिक सिस्टम की आपस में प्रतियोगिता न करें, इससे कानून व्यवस्था प्रभावित होती है।

कावडियों से अपील Administration is Alert Regarding Kavad Yatra

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने निर्देश दिए कि कावडियों से अपील की जाए कि वह लाउड स्पीकर से आवाज कम रखें। सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए। जिन रास्तों पर कावडिय़ों का आगमन अधिक रहता है, जरूरत पडऩे पर उन रास्तों से यातायात को डाइवर्ट भी किया जा सकता है। इसके लिए विभाग द्वारा बंदोबस्त पहले से ही कर लिए जाएं। जरूरत अनुसार स्पीड लिमिट साइन बोर्ड लगाए जाएं।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई