पुलिस वर्दी प्रोटोकॉल को लेकर सीएम सैनी सख्त
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने गत दिवस लॉ एंड आॅर्डर को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग ली। बैठक में रिटायर्ड आईएएस राजेश खुल्लर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी माजूद रहे। बैठक में सीएम नायब सैनी ने ऐसे पुलिस कर्मियों पर सख्ती करने के निर्देश दिए है जो पुलिस की वर्दी में शराब पीते है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पुलिस कर्मी पुलिस की वर्दी में शराब पीता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए।
इसके साथ ही सीएम ने शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। जो भी शिकायतें जन संवाद पोर्टल या लिखित रूप में दी जाती हैं, उन पर संबंधित पुलिस अधिकारी त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई करें। पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट की जाए। बैठक में मुख्यमंत्री ने आपराधिक मामलों पर पुलिस कार्रवाई, पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली में सुधार सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
थाना स्तर पर भी जवाबदेही की जाए तय
सीएम ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए केवल जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि थाना स्तर पर भी जवाबदेही तय की जाए। करीब 4 घंटे चली
उन्होंने कहा कि अपराधों की रियल टाइम रिपोर्टिंग और विश्लेषण के लिए तकनीकी साधनों का अधिकतम उपयोग किया जाए, ताकि पुलिस तंत्र और अधिक प्रभावी एवं उत्तरदायी बन सके।
फिरौती के मामलों पर लगाया जाए अंकुश
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिरौती या रंगदारी जैसे गंभीर अपराध किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और ऐसे मामलों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी और सजगता के साथ कार्य करें करने के निर्देश दिए।
स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी की जाए विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारी प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों, विशेष रूप से कन्या महाविद्यालयों और कन्या विद्यालयों का नियमित अंतराल पर निरीक्षण करें। स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी के समय विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि छात्राओं और अभिभावकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बना रहे।
ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के 4 और गाने बैन
ये भी पढ़ें : हरियाणा सीईटी एग्जाम में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला