• एक व्यक्ति के इंतकाल संबंधी कार्य को लेकर मांगी थी 20 हजार की घूस, नौ हजार रुपये पहले ही पटवारी को दे चुका था शिकायतकर्ता

(Rewari News) आज समाज नेटवर्क। रेवाड़ी। रेवाड़ी के कस्बा बावल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को एक पटवारी को 11 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी पर जमीन संबंधी कार्य के ऐवज में 20 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप है। जिनमे से नौ हजार रुपये पहले ही दे दिए गए थे। एसीबी की टीम ने आरोपी को काबू कर अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई।

जानकारी के अनुसार जिले के गंव बालावास निवासी सुरेंद्र ने अपने जमीन के इंतकाल संबंधी कार्य ठीक कराने के लिए पटवारी शमशेर सिंह के चक्कर काट रहा था। जिसके बाद पटवारी ने सुरेंद्र से काम के बदले 20 हजार रुपये देने की मांग की। जिनमे से नौ हजार रुपये सुरेंद्र पटवारी को पहले ही दे चुका था। उसके बाद भी उसका काम नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते पटवारी को सबक सिखाने के लिए सुरेंद्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से कर दी।

शिकायत के बाद पटवारी को रंगे हाथों दबोचने के लिए योजना बनाई गई। मंगलवार को एसीबी की टीम ने शेष 11 हजार रुपये की राशि पटवारी को देने के लिए बावल के सचिवालय में भेजा। सुरेंद्र ने जैसे ही पटवारी को 11 हजार की राशि दी, इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने आरोपी पटवारी को मौके पर ही धर दबोचा।

आरोपी पटवारी को गिरफ्तार करने के बाद उसे रेवाड़ी स्थित एसीबी कार्यालय लाया गया, जहां उसके साथ पूछताछ की गई।एसीबी के एक अधिकारी के अनुसार आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता पटवारी को पहले ही नौ हजार रुपये दे चुका था। आज शेष 11 हजार रुपये देने गया था। जिसे मौके पर ही धर दबोचा गया। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।