ट्रैक्टर पर व्यापारी का माल उठाने के लिए राजस्थान के खारा खेड़ा गांव जा रहा था कुलदीप
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सिरसा में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा गोदीकां और कालुआना के बीच हनुमान मंदिर के पास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार गांव गंगा रहने वाला कुलदीप अपने साथियों सहित ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव गोदिका के व्यापारी का माल उठाने के लिए राजस्थान के खारा खेड़ा गांव जा रहा था। वह ट्रैक्टर की अगली सीट पर बैठा था।

ट्रैक्टर से नीचे गिरने से टायर के नीचे आ गया कुलदीप

गोदीकां और कालुआना के बीच हनुमान मंदिर के पास वह ट्रैक्टर से गिर गया और टायर के नीचे आ गया। हादसे के इसके बाद साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रास्ते में उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई।

जिसके बाद सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा मंगलवार देर शाम 7 बजे के आसपास हुआ। कुलदीप पल्लेदारी का काम करता था।

पत्नी गर्भवती

गोरीवाला पुलिस ने मृतक के भाई गगनदीप उर्फ गन्नी और पिता मदन लाल के बयानों के आधार पर इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। मृतक कुलदीप के दो बच्चे हैं और उसकी पत्नी गर्भवती है।

यह भी पढ़े : हरियाणा में 1 अगस्त से नए कलेक्टर रेट पर ही होंगी रजिस्ट्रियां