समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर आॅटो में पत्नी को अस्पताल ले जा रहा था संतोष
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला ने आॅटो में बच्चे को जन्म दिया। महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ है। महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। मामला इतना बढ़ गया की पुलिस भी बुलानी पड़ी। दरअसल, सरूरपुर निवासी किरन को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। किरन के पति संतोष ने बीके अस्पताल में एम्बुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन अस्पताल की ओर से कोई एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई।

मजबूरी में संतोष ने एक आॅटो को 1000 में बुक किया और पत्नी को अस्पताल ले जाने लगा।सरूरपुर एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां की सड़कें अत्यंत खराब स्थिति में हैं। आॅटो में अधिक धक्के लगने के कारण किरन की हालत बिगड़ती गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी डिलीवरी हो गई। किरन ने आॅटो में ही एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।

पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने को तैयार नहीं था संतोष

अस्पताल पहुंचने के बाद संतोष ने इमरजेंसी में तैनात नर्सिंग स्टाफ से शिशु की नाल काटने का अनुरोध किया। लेकिन वह अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने को तैयार नहीं था। संतोष का कहना था कि चूंकि डिलीवरी नॉर्मल हुई है, इसलिए वह अपनी पत्नी और नवजात को घर ले जाएगा।

बच्चे को कपड़े में लपेटकर घर ले जाने लगा संतोष

नर्सिंग स्टाफ ने स्पष्ट किया कि चूंकि महिला और शिशु अस्पताल परिसर में पहुंच चुके हैं और यह एक मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति है, इसलिए उन्हें भर्ती करना आवश्यक है। कुछ जरूरी टेस्ट और टीके भी लगाने होंगे, जो शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए बेहद जरूरी होते हैं। संतोष ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर घर ले जाने की कोशिश की

पुलिस के समझाने के बाद माना संतोष

जबकि नर्स ने इसे इन्फेक्शन का खतरा बताया और ऐसा करने से मना किया। जब संतोष अपनी जिद पर अड़ा रहा तो अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने संतोष को काफी समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार उसे भर्ती के लिए सहमत किया। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों अस्पताल में उपचाराधीन हैं और दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पूछताछ के लिए चंडीगढ़ ले गई एनआईए

यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज और कल चलेंगी लू