आयरलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में जैकब बेथेल बनेंगे इंग्लैंड के अब तक के सबसे युवा कप्तान
Cricket Breaking news (आज समाज), खेल डेस्क : विश्व क्रिकेट की कई ऐसी टीम हैं जो इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। इनमें से एक इंग्लैंड है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी अलग नीति अपनाते हुए टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 मैचों के लिए न केवल अलग-अलग टीम चुनने का फैसला किया है बल्कि इन तीनों फॉरमेट पर कप्तान भी अलग-अलग होंगे।
अपनी इसी योजना के तहत गत दिवस जब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 टीम की घोषणा की तो इंग्लैंड क्रिकेट के 136 साल के इतिहास में नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल इस सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जैकब बेथेल को इंग्लैंड का कप्तान घोषित किया है। अब यदि जैकब अगले माह आयरलैंड के खिलाफ मैदान में उतरतें है तो वे इग्ंिलश टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा कप्तान बन जाएंगे।
17 सितंबर से शुरू होगी सीरीज
इस सीरीज की शुरूआत 17 सितंबर से हो रही है। पहले मैच में मैदान पर उतरते ही बेथेल इंग्लैंड के सबसे युवा पुरुष क्रिकेट कप्तान बनकर 136 वर्षों से कायम रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इंग्लैंड के पिछले सबसे युवा कप्तान मोंटी बोडेन थे, जो 1889 में तब 23 वर्ष के थे। तब उन्होंने नियमित कप्तान आॅब्रे स्मिथ के बुखार से बीमार पड़ जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच में कप्तानी की थी।
कुछ सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
इंग्लैंड ने अपने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे से विश्राम दिया है। इनमें सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान हैरी ब्रुक भी शामिल हैं, जो सितंबर की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कमान संभालेंगे। बेथेल आईपीएल में विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे थे। हालांकि, उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिला था। आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने जो टीम चुनी है उसमें जैकब बेथेल (कप्तान), विल जैक्स, रेहान अहमद, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, जोस बटलर, फिल सॉल्ट, टॉम बैन्टन, सोनी बेकर, साकिब महमूद, टॉम हार्टले, ल्यूक वुड, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद शामिल हैं।
इस तरह रहा है बेथेल का क्रिकेट करियर
बेथेल ने अब तक इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट, 12 वनडे और 13 टी20 खेले हैं। चार टेस्ट में उनके नाम 38.71 की औसत से 271 रन और तीन विकेट हैं। टेस्ट में उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 35.22 की औसत से 317 रन बनाए हैं और सात विकेट लिए हैं। वनडे में बेथेल ने तीन अर्धशतक लगाए हैं। टी20 में उन्होंने 40.14 की औसत और 154.40 के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा बेथेल ने चार विकेट भी लिए हैं।
ये भी पढ़ें : Sports Policy 2025 : क्या खेलों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी राष्ट्रीय खेल नीति