प्रेग्नेंसी के दौरान संबंध बनाना क्या है सही और क्या गलत?

बहुत से कपल्स के मन में यह सवाल आता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक संबंध बनाना सुरक्षित है या नहीं। आइए जानते हैं पूरी सच्चाई 

 अगर डॉक्टर ने मना नहीं किया है, तो प्रेग्नेंसी के दौरान संबंध बनाना सुरक्षित होता है।

 पहली और दूसरी तिमाही में आमतौर पर संबंध बनाने में कोई दिक्कत नहीं होती।

कब बरतें सावधानी?

अगर प्रेग्नेंसी में मिसकैरेज का खतरा हो।

समय से पहले डिलीवरी का रिस्क हो।

प्लेसेंटा प्रीविया की समस्या हो।

या यूट्रस/सर्विक्स में संक्रमण हो।

 ऐसे मामलों में डॉक्टर की सलाह के बिना संबंध बनाने से बचना चाहिए।

More stories

फीका पड़ने लगा है रिश्ता? ऐसे दोबारा जगाएं प्यार की चिंगारी