बच्चों की मालिश का सही तेल, फायदे जानकर चौंक जाएंगे 

जब बात नन्हे-मुन्नों की देखभाल की आती है, तो हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा हमेशा हेल्दी और खुश रहे।

 ऐसे में मालिश बच्चों की डेली केयर का एक अहम हिस्सा मानी जाती है। लेकिन सवाल ये उठता है — मालिश किस तेल से करें?

गर्मियों के मौसम में नारियल तेल बच्चों की स्किन के लिए किसी जादू से कम नहीं है। 

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और प्राकृतिक गुण बच्चों की सेंसिटिव स्किन को पोषण देते हैं।

ड्राईनेस और रैशेज से राहत – नारियल तेल स्किन की नमी बनाए रखता है और जलन, खुजली या रैशेज को कम करता है।

हल्का और नॉन-स्टिकी – ये तेल जल्दी स्किन में समा जाता है, जिससे चिपचिपाहट महसूस नहीं होती।

ताजगी का एहसास – मालिश के बाद बच्चा पूरे दिन हल्का और फ्रेश महसूस करता है।

अगर आप अपने बच्चे की स्किन को नेचुरल ग्लो और हेल्दी टच देना चाहते हैं, तो नारियल तेल से मालिश को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें।