Bhabhi Ji का मॉनसून अंदाज़ वायरल, Shubhangi Atre ने बारिश में बिखेरा ग्लैमर

टीवी की फेमस बहू और 'भाभी जी घर पर हैं' की शुभांगी अत्रे इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने मॉनसून मूड और ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में हैं।

उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस के दिलों को भिगो रही हैं, ठीक वैसे ही जैसे बारिश ज़मीन को।

 इन फोटोज़ में शुभांगी ने पहना है एक स्लीक डेनिम कॉर्सेट ड्रेस, जिसमें वो न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि बेहद क्लासी भी लग रही हैं।

 खुले बाल, मिनिमल मेकअप और सिंपल डायमंड पेंडेंट के साथ उनका लुक बिल्कुल नेचुरल और एलिगेंट दिख रहा है।

 बारिश की हल्की फुहारों के बीच शुभांगी का हर पोज़ जैसे मॉनसून को सेलिब्रेट कर रहा हो। 

कभी मुस्कुराती हुई, कभी खोई-सी नज़रों में देखती हुई – हर तस्वीर एक इमोशन बयान कर रही है।

 कैप्शन में लिखा – “बारिश में खो गई” शुभांगी ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा:“Barish mein kho gayi...”

बस फिर क्या था – फैंस ने भी कमेंट्स में दिल और बारिश वाले इमोजी की बौछार कर दी।

 फैंस बोले – ‘भाभी जी का ये रूप पहले नहीं देखा!’ “आपका ये नेचुरल लुक दिल जीत गया” “भाभी जी मॉनसून में और भी हसीन लग रही हैं”