Virat Kohli ने कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा, लेकिन कमाई में अब भी हैं King Kohli

Virat Kohli भले ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले चुके हों, लेकिन उनकी कमाई और ब्रैंड वैल्यू में कोई ब्रेक नहीं लगा है।

मैदान के बाद अब ‘ब्रांड कोहली’ का जलवा हर जगह कायम है। आइए जानें, कैसे क्रिकेट से परे भी कोहली की कमाई का साम्राज्य खड़ा है। 

 Forbes की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली की कुल नेट वर्थ लगभग ₹1050 करोड़ है, जो उन्हें भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर रखता है।

 BCCI कॉन्ट्रैक्ट: कोहली को बीसीसीआई से ₹7 करोड़ का सालाना रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट मिलता है।

IPL सैलरी: 2018 से 2021 तक RCB से ₹17 करोड़ प्रति सीज़न। 2025 से ₹21 करोड़ प्रति सीज़न मिल रहे हैं। 

 विराट कोहली 18 से ज्यादा नामी ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं।हर ब्रांड के लिए वे ₹7.5 से ₹10 करोड़ तक चार्ज करते हैं।

सोशल मीडिया पर सिर्फ एक पोस्ट से ही वे ₹11 करोड़ तक कमा लेते हैं। कोहली के पास अपने फैशन ब्रांड WROGN और स्पोर्ट्स वियर ब्रांड ONE8 हैं।

इसके अलावा उन्होंने ONE8 COMMUNE नाम से रेस्टोरेंट चेन भी लॉन्च की है।

 कोहली के पास Bentley, Audi, BMW जैसी कई लग्जरी कारें हैं – जो उनके रुतबे की झलक देती हैं।