बुल्गारिया में होने वाली चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: महिला अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित 10 खिलाड़ियों में से 6 हरियाणा के है। खिलाड़ियों के चयन के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रायल आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से 42 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया।

चयनित 10 सदस्यीय टीम में से 7 महिला पहलवान हरियाणा से हैं, जबकि 3 दिल्ली से हैं। सोनीपत की काजल, जिन्होंने अंडर-17 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था, उन्हें 72 किलोग्राम भारवर्ग में मौका मिला है।

वहीं, 59 किलोग्राम भारवर्ग में नेहा सांगवान को टीम में शामिल किया गया है। ट्रायल के दौरान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त, कोषाध्यक्ष एसपी देशवाल, उपाध्यक्ष ओलंपियन जयप्रकाश पहलवान और हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर भी मौजूद रहे।

नेहा से गोल्ड की उम्मीद

चरखी दादरी जिले में फौगाट सिस्टर के गांव की नेहा सांगवान ने अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप जॉर्डन में गोल्ड जीत चुकी हैं। नेहा वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में भी 4 पहलवानों को हराकर गोल्ड जीत चुकी हैं। नेहा के पिता अमित कुमार व कुश्ती कोच सज्जन सिंह ने बताया कि बुल्गारिया में भी नेहा से गोल्ड की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीईटी एग्जाम: आंसर की के बाद अभ्यर्थी दर्ज करवा सकेंगे आपत्तियां