बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सीएम ने दिया अपना हलिकॉप्टर
Flood In Punjab, (आज समाज), अमृतसर: पंजाब में हो रही लगातार बारिश के कारण बांधों के जलस्तर में अचानक से वृद्धि हो गई। बांधों का जलस्तर बढ़ने के कारण गेट खोलने पड़े। बांधों से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण मैदानी इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए है। पंजाब के 7 जिले बाढ़Þ की जद में आ चुके है। अमृतसर के अजनाला में करीब 25 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है। अभी यह आंकड़ा बढ़ने वाला है। वहीं बुधवार शाम रावी नदी में आए उफान के कारण पठानकोट में माधोपुर हेडवर्क्स का फ्लड गेट टूट गया।

यहां 50 लोग फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए आर्मी के हेलिकॉप्टर बुलाने पड़े। हेडवर्क्स का एक कर्मचारी मिसिंग बताया जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि आज प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन हिमाचल में अगर बारिश होती है तो इसका असर ब्यास नदी में देखने मिलेगा।

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल, 30 तक स्कूल बंद

पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। प्रदेश के सभी 23 जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। 30 अगस्त तक सभी स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं।

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में भी भरा पानी

रावी-ब्यास और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का जिले के 150 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। यहां एनडीआरफ, एसडीआरएफ और सेना को रेस्क्यू में लगाया गया है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर के साथ-साथ पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा परिसर में पानी भर गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान का पैतृक गांव सतौज भी पानी की चपेट

पठानकोट-जम्मू हाईवे के पास नहर टूटने से पानी हाईवे के ऊपर बहने लगा। संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान का पैतृक गांव सतौज भी पानी की चपेट में है। सीएम भगवंत मान ने बुधवार को पठानकोट और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। सीएम ने अपना हेलिकॉप्टर यहीं छोड़ दिया ताकि लोगों को बचाने में उसे इस्तेमाल किया जा सके। सीएम कार से वापस लौटे।

45 ट्रेनें रद्द

जम्मू रीजन में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात को देखते हुए उत्तर रेलवे ने 45 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। वहीं 25 से अधिक ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। जम्मू-तवी, वैष्णो देवी कटरा, पठानकोट और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाने के अलावा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। हरियाणा रोडवेज ने भी अपनी बस सेवा फिलहाल बंद कर दी है।

कल से फिर बारिश का अलर्ट

पंजाब में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस कल से एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार से दोबारा राज्य में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश से सटे इलाकों में इसका ज्यादा असर देखने मिलेगा। जबकि अन्य जिलों में भी सामान्य बारिश के आसार हैं। पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी 1 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है।